aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 13 3

बॉलीवुड के जाने-माने हेरोइन कटरीना कैफ का बहुत जल्द विक्की कौशल के साथ शादी होने वाला है | त्योहारों के बाद अब शादियों का सीजन आया है और अब तक कई सेलेब्रिटीज शादी के बंधन में बंध चुके हैं. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की लव स्टोरी अपने चरम पर है और अब फैंस को इंतजार है कि कब दोनों अपनी वेडिंग डेट अनाउंस करते हैं. माना जा रहा है कि इसी साल दिसंबर में ये दोनों सितारे 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध सकते हैं |

Also read: Fighter First Look Revealed: Hrithik Roshan’s Initial Appearance as Squadron Leader Shamsher Pathania in ‘Fighter’ Stuns Viewers

सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक हाल ही में फिल्ममेकर कबीर (Kabir Khan) के घर पर रोका सेरिमनी हुई थी जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ के काफी करीबी माने जाने वाले अभिनेता सलमान खान नहीं पहुंचे थे. कहा जाता है कि फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ (Tubelight) के बाद सलमान खान (Salman Khan) और कबीर खान (Kabir Khan) के रिश्तों में खटास आ गई थी. लेकिन शादी में नहीं पहुंचने के पीछे कारण कबीर खान (Kabir Khan) नहीं होंगे |

Also read: Dinesh Phadnis, Not Just in CID, Also Appeared in These Shows and Worked with Aamir Khan and Hrithik Roshan, Career Highlights

दरअसल बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की कथित गर्लफ्रेंड रह चुकीं कटरीना कैफ (Katrina Kaif) अगर दिसंबर में शादी करती हैं तो उस वक्त सलमान (Salman Khan) ‘टाइगर-3’ (Tiger-3) की शूटिंग में बिजी होंगे. सलमान खान (Salman Khan) के करीबी सूत्रों ने बताया, ‘सलमान (Salman Khan) ‘टाइगर-3’ (Tiger-3) और ‘पठान’ के एक जरूरी हिस्से को शूट कर रहे थे,

लेकिन शाहरुख खान की निजी जिंदगी में हुई उथल-पुथल के कारण उन्हें शूटिंग रोकनी पड़ी. अब उन्हें इस शूटिंग को दिसंबर में शुरू करने के लिए कहा गया है. इसलिए शूटिंग की तारीखें कटरीना (Katrina Kaif) की शादी के साथ टकरा सकती हैं | इसीलिए सब एक अंदाजा लगा रहे है की सलमान खान शादी में नहीं जा पायेंगे अभी तक सलमान खान या कटरीना कैफ की ओर से कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...