aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 12 3

विशव भर में क्रिकेट की सबसे जबरदस्त टीम मानी जाने वाली भारतीय टीम इस समय अपने बहुत बुरे समय से गुजर रही है। जहाँ इस बार टीम इंडिया विशव कप में बहुत खराब प्रदर्शन की है भारत को पहले ही मैच में पाकिस्तान के हाथो 10 विकेट से जबरदस्त हार का सामना करनी पड़ी थी | पहले भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2021 की सबसे मजबूत टीम माना जा रहा था।

Also read: IPL 2024: Before IPL 2024, Dhoni’s Protege Shatters Bowlers with Lethal Bowling, Takes 4 Wickets for Just 11 Runs

लेकिन वर्ल्ड कप के शुरुवात के दो मैचों में लगातार हारने के कारण भारत का सफर वर्ल्ड कप से बहुत जल्द खत्म हो गया। वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के हाथो हारी भारत टीम के पास अब एक बार फिर से दूसरी टीमों द्वारा दिए गए जख्मों को भरने का मौका आ गया है।

Also read: Will Rohit and Virat Play in T20 World Cup 2024? Legends Suggest IPL Will Paint the Complete Picture

टीम इंडिया को अपनी तैयारी अभी से शुरू करनी होगी. भारत और पाकिस्तान का पहला आमना-सामना 10 महीने बाद एशिया कप में होने वाली है, जिसकी मेजबानी अभी पाकिस्तान के पास है, लेकिन टीम इंडिया वहां जाने को तैयार नहीं होगी ऐसे में हो सकता है कि इन दोनों देशों का आमना-सामना एशिया कप में कहीं और हो.

Also read: T20 World Cup 2024: Before T20 World Cup, Zaheer Khan Advises BCCI, Raises Demand to Appoint This Player as Captain

इसके अलावा भारत और पाकिस्तान का अगला मुकाबला श्रीलंका की मेजबानी में सितंबर 2022 में होगा, तो तीसरी बार टीम इंडिया-पाकिस्तान से अक्टूबर-नवंबर 2022 में टी20 विश्व कप में होगा, जहां दोनों देश ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में भिड़ते नजर आयेंगे |

Also read: IND vs AUS: 68 Runs in 4 Overs: Krishna’s Performance Turns the Tide for Team India’s Loss, This Player to Replace in the Fourth T20, Has Taken 117 Wickets

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...