aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 9 3

26 साल की सोनल एक गरीब परिवार से बिलॉन्ग करती है और उनके पिता दूध बेचते हैं दूध वाले की बेटी सोनल जज बंद कर ना सिर्फ अपने परिवार का बल्कि राज्य का नाम रोशन की है और सबको बहुत प्रेरित भी की हैसोनल राजस्थान की उदयपुर की रहने वाली है |

Also read: Engineer Rishi Raj Becomes IAS Officer in Second Attempt, Achieves Success with This Strategy

इसके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण इसके शिक्षा में बहुत सी परेशानियां झेलनी पड़ी है और साल 2018 में राजस्थान में न्यायिक सेवा का परीक्षा देकर जज बनी और यह अपना सारा जीवन अपने पिता के साथ गौशाला में ही बिताया |

Also read: IAS Success Story: Navya, Who Cleared UPSC Exam on Her First Attempt, Shares Exclusive Tips to Crack the Exam within a Year – Read!

और गाय का गोबर और उस को खाना देती रहे सोनल शर्मा ने खुद इस बात का जिक्र किया था कि वह हमेशा गौशाला में बैठकर पढ़ा करती थी। इन सभी परेशानियों के बीच उन्होंने बीेए. एलएलबी. और एलएलएम की परीक्षा पास की थी। वहीं आर्थिक मंदी के चलते सोनल कभी भी ट्यूशन की फीस नहीं दे पाई।

Also read: Success Story: Nupur Goyal’s Inspiring Journey Overcoming Failures, Not Giving In, and Becoming an IAS Officer on the Sixth Attempt.

ऐसे में उन्होंने हमेशा अपनी पढ़ाई अपने दम पर ही थी।बता दे हाल ही में सोनल शर्मा को राजस्थान के सेशन कोर्ट में फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया है। दरअसल इन परीक्षाओं के परिणाम पिछले दिसंबर में आए थे,लेकिन सोनल शर्मा का नाम इस दौरान वेटिंग लिस्ट में रखा गया था।

Also read: IAS Success Story: Rehana Chooses the UPSC Path, Leaving the Medical Field, to Bring Change in People’s Lives and Society.

ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि वह जनरल कट ऑफ लिस्ट में एक नंबर से पीछे थी। ऐसे में वेटिंग लिस्ट के छात्रों का नाम आने पर सोनल शर्मा का इसमें चयन हुआ।दरअसल जब एक चयनित उम्मीदवार ने इस सेवा में आगे ना बढ़ने का फैसला किया, तब सोनल को यह मौका सौंपा गया। ऐसे में एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली सोनल शर्मा ने फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट बन कर अपने परिवार में एक इतिहास रच दिया है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...