aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 3 3

t20 वर्ल्ड कैप अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है अब टीम इंडिया न्यूज़ीलैण्ड से खलेगी तीन मैच का t20 सिरीज इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भारत के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार यानी 17 नवंबर को जयपुर में खेला जाना है। दरअसल, केन विलियमसन अपना पूरा ध्यान 25 नवंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर लगाना चाहते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज कानपुर में होने वाले मैच से शुरू होगी।

Also read: IPL 2024: This Fast Bowler from Jammu & Kashmir Set to Unleash Havoc in IPL 2024, Expected to Fetch Millions in Auction

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि तेज गेंदबाज टिम साउदी सीमित ओवरों की सीरीज में टीम की अगुआई करेंगे। टिम साउदी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में शाहरुख खान के सह मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा थे।

Also read: IND vs AUS: Australia’s Team Not Taking This Series Seriously… Startling Statement Surfaces

एनजेडसी ने साथ ही यह भी बताया कि ऑलाराउंडर काइल जैमीसन, सलामी बल्लेबाज डेरिल मिचेल, स्पिनर मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स दोनों सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा न्यूजीलैंड ने जानकारी दी कि तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के टी20 सीरीज के लिए फिट होने की उम्मीद है। फर्गयूसन पिण्डली की चोट की वजह से टी20 विश्व कप नहीं खेल पाए थे।

Also read: World Cup 2023 Final: “Hame Tern Nahi Mila”Rahul Dravid Makes Big Revelation 12 Days After World Cup, Explains How India Faced Defeat in the Final

Also read: IPL 2024: AB de Villiers Furious Over Shubman Gill Being Appointed Captain of Gujarat Titans, Warns of Consequences

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...