aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 11 2

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है. इस बार का ख़िताब ऑस्ट्रेलिया के नाम हुआ |. कंगारू टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से करारी जबरदस्त हराई | तकरीबन एक महीन चले टी20 वर्ल्ड कप में पहले ‘राउंड एक’ खेला गया और उसके बाद सुपर-12 के मुकाबले खेले गए. इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने खतरनाक खेल दिखाया. आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसमे बहुत देशों के खिलाड़ी मौजूद है बता दे की उस प्लेइंग 11 में भारत के एक भी खिलाड़ी नहीं है | वहीँ कप्तान के रूप में ICC ने पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम को चुना है |

Also read: T20 World Cup 2024: Rohit Sharma and Virat Kohli’s Reaction to Playing in the 2024 T20 World Cup: André Russell’s Big Statement

पूरी लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाडी नहीं

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जो बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है. उसमें भारत के एक भी खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है, जबकि भारतीय टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं. टीम इंडिया को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से शिकस्त दी थी |

Also read: IND vs AUS: Australia’s Team Not Taking This Series Seriously… Startling Statement Surfaces

ये है ICC का प्लेइंग 11

डेविड वॉर्नर, जोस बटलर, बाबर आजम (कप्तान), चरित असलंका, एडेन मार्करम, मोइन अली, वानिंदु हसरंगा, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, ट्रेंट बोल्ट, एनरिक नोर्किया, शाहीन शाह अफरीदी

Also read: IND vs AUS: India’s Playing 11 Revealed for 4th T20, Set to Win Series with 3 Major Changes in Lineup

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...