aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 9 2

T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सबसे सफल टीमो में से एक टीम पाकिस्तान को हराकर बड़ी जीत दर्ज किया था और अपना फाइनल खेलने की सपना को सच इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की एक फैंस का विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के फैंस ऑस्ट्रेलिया के जीतने पर “भारत माता की जय” का नारा लगाते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर के दावा किया गया है कि 11 नवम्बर को हुए दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हरा कर वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया है और पाकिस्तान के हारने के बाद स्टेडियम में मौजूद एक ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने “भारत माता की जय” का नारा लगाया

Also read: IND vs AUS: Australia’s Team Not Taking This Series Seriously… Startling Statement Surfaces

फिर ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला रविवार को न्यूज़ीलैण्ड के साथ खेलनी थी | जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी जीत हाशिल किया और इतिहास रच दिया | बता दे की दोनों टीम में से कोई टीम इस फॉर्मेट में वर्ल्ड कप नहीं जीती थी | लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर इतिहास रच दिया | और वर्ल्ड कप t20 का पहला ख़िताब अपने नाम किया |

Also read: IND vs AUS: Australian Batsmen Confounded by Ravi Bishnoi’s Spin, Equals the Record of a Legendary Bowler

नोट : इस न्यूज़ को इंटरनेट पर उपलब्ध अन्य वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है। firsbharatiya.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।

Also read: SA vs ENG: “Meri Unse Bat Huee Ki” Shai Hope Reveals the Secret Behind His Explosive Century Against England, Implements Dhoni’s Guru Mantra

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...