aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 6 2

बॉलीवुड के सबसे फेमस कलाकार में से एक कलाकार राज कुंद्रा आज देश-दुनिया का जाना-माना नाम है।मुख्य रूप से लोग भारत में लोग उन्हें एक सफल बिजनेसमैन से ज्यादा एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति के रूम में जानते हैं, जबकि दुनिया के कई शहरों में उनकी छवि एक सफल बिजनेसमैन की भी है। वो एक ऐसे व्यवसायी हैं, जिनके पास कोई खानदानी दौलत नहीं थी | इन्होने सारी दौलत अपने दम पर अरजा है | और आज लोगों के लिए ब्रांड बने है | आईये जानते है इनका कुछ पीछे की कहानी…

राज कुंद्रा की बात करें तो असल जिंदगी में वह एक सफल और बेहद मशहूर बिजनेसमैन है जिन्होंने आज बिजनेस के दम पर करोड़ों की संपत्ति हासिल की है| राज कुंद्रा से जुड़ी यह बात शायद ही कोई जानता होगा की उन्होंने यह सब हासिल करने के लिए काफी संघर्ष किया है और अपनी जिंदगी के शुरुआती दिनों में उन्होंने कहा कि उतार-चढ़ाव भरे दिनों को देखा है|

बचपन के दिनों में राज कुंद्रा ने अपने पिता को लंदन में बतौर बस कंडक्टर काम करते हुए देखा था और जानकारी के लिए बता दें राज कुंद्रा का जन्म भी लंदन में ही हुआ था| ऐसे में बचपन से ही उन्होंने लंदन के लोगों की शानो शौकत भरी जिंदगी देखी थी जिसे देखते हुए उन्होंने जिंदगी में कुछ बड़ा करने का सपना देखा था जिसे आज काफी हद तक वह सच भी कर चुके हैं|

कहीं न कहीं राज कुंद्रा की पहचान बॉलीवुड के मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से भी अधिक बढ़ी है | जी हां दोस्तों बॉलीवुड क्वीन शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी राज की दूसरी पत्नी हैं। इससे पहले राज ने कविता से शादी की थी, लेकिन ये शादी महज दो साल ही चली। राज और कविता की एक बेटी भी है। बिग ब्रदर जीतने के बाद ही राज की मुलाकात शिल्पा से हुई। ब्रिटेन में शिल्पा की लोकप्रियता भुनाने के लिए राज ने उनके नाम पर एक परफ्यूम S 2 लॉन्च किया। इस दौरान ही दोनों काफी करीब आ गए थे।

नोट : इस न्यूज़ को इंटरनेट पर उपलब्ध अन्य वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है। firstbharatiya.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...