सुनने में तो आपको काफी अजीब लगता होगा | की 74 साल के महिला कैसे दे सकती है एक नहीं वो भी दो बच्चों को जन्म लेकिन यह हकीकत है | दरअसल ऐसी खबर सोशल मीडिया पर आप को बहुत सुनने में मिलती होगी | देश विदेश में बहुत सी मामला मिलते हैं लेकिन यह मामला भारत के हैदराबाद शहर की है जहां एक बुजुर्ग एक साथ जुड़वा बच्चों के जन्म दी है दरअसल यह सुनने में अजीब लगता है |बाकी 74 साल की लेडी ने कैसे जुड़वा बच्चों को जन्म दिया लेकिन यह विज्ञान का कमाल है और यह हकीकत है |

74 वर्ष की वृद्ध महिला ने एक नहीं, दो बच्चों को दिया जन्म, बन गया अद्भुत  विश्व रिकॉर्ड - IndiaFeeds

बता दें कि दो जुड़वां बच्चों की किलकारी आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के नेललापतीर्पाडू की रहने वाली मंगायम्मा और उनके पति वाई राजा राव के घर पर गूंजी है.दरअसल डॉक्टरों की टीम को लीड कर रहे डॉक्टर उमाशंकर ने बताया है कि मंगयम्मा का चार डॉक्टरों की एक टीम ने सिजेरियन ऑपरेशन किया था. उन्होंने जुडवां बच्चों को जन्म दिया है. मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हालत में हैं.वहीं मंगायम्मा के स्वास्थ्य पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए थे |

Also read: Success Story: मां दूसरों के खेतों में छीलते थे घास, बेटे ने लगातार 30 बार असफल होने के बाद भी नहीं मानी हार, 31 वीं बार परीक्षा पास करे बने DSP, जानिए पूरी कहानी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...