aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 101

बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से प्रसिद्ध राखी सांवत हमेशा की तरह एक बार फिर सोशल मीडिया पर बवाल मचा रही है | अब राखी एक बार फिर चर्चा में हैं, वह भी अपने लेटेस्ट वीडियो को लेकर. इस वीडियो में राखी सावंत अस्पताल में नजर आ रही हैं. उन्होंने खुद अस्पताल से अपना ये वीडियो शेयर किया है. राखी का कहना है कि वह सदमे के चलते अस्पताल में भर्ती हुई हैं और उन्हें ये सदमा किसी और की नहीं, बल्की कंगना रनौत की वजह से लगा है |

वीडियो में राखी, कंगना रनौत को खूब रो-रो कर अपनी दुखिया सुना रही है | वीडियो में ड्रामा क्वीन एक्ट्रेस राखी सांवत अस्पताल के बेड में लेटी दिखाई दे रही हैं. वहीं दूसरी तरफ नर्स उनका ब्लड प्रेशर चेक कर रही है और उनकी बाकी की जांचें भी चल रही हैं. राखी का कहना है कि उनका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ा हुआ है और ये सब कंगना रनौत की वजह से हुआ है. कंगना की वजह से उन्हें गहरा सदमा लगा है, उसी के वजह से वह बीमार है |

लगभग 16 मिनट के इस वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सांवत कहती हैं- ‘गाइज मैं हॉस्पिटल में हूं. ये देखो सिस्टर मुझे चेक भी कर रही है. मैं हॉस्पिटल में हूं दोस्तों. शॉक में हूं, कि एक अभिनेत्री ने कहा है, जिन्हें हाल ही में पद्मश्री अवॉर्ड मिला है. उन्होंने कहा है कि हमें आजादी भीख में मिली है. उन्होंने कहा कि हमें आजदी 2014 में मिली है, देश की आजादी भीख में मिली है. क्या आप लोग आपके देश से प्यार नहीं करते क्या. मैं तो बहुत करती हूं. ऐसे लोगों को कैसे पद्मश्री अवॉर्ड दिये जाते हैं. भीख तो तुम्हें मिली है. तुमने मांगी होगी, इसलिए तुम्हें मिली |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...