Site icon First Bharatiya

पिता किसान और माँ दर्जी, बेटे ने एक शानदार आईडिया से आज बना ली 25 करोड़ की कम्पनी

AddText 03 19 12.57.24

आज हम एक ऐसे व्यक्ति के बारे में आपको बताना चाह रहे हैं जो पहले मजदूरी करके ठीक से ₹500 भी नहीं कमाते थे लेकिन अब वह 25 करोड़ की बहुत बड़ी कंपनी खड़ी कर दी हैअक्सर हम लोग सोचा करते हैं कि कोई मजदूर कैसे अपनी मुकाम हासिल करें और वो एक अच्छी कमाई के साथ अपना परिवार का जीवन यापन कर चलिए आज एक सक्सेस स्टोरी के बारे में आपको बताते हैं |

Also read: CDS का एग्जाम में पुरे देश में पहला रैंक आया ख़ुशी से झूम उठा पूरा परिवार, गाँव में बटे मिठाइयाँ सब बोले गर्व है बेटा!

हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शख्स के बारे में जो आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव के बिलॉन्ग करते हैं उनके पिता पेशे से किसान हैं और महा भी घर के कामकाज के साथ आंगनवाड़ी में बच्चों को पढ़ाई करती है और के साथ सिलाई का भी काम करती है और बाल कृष्णा आपको बता दें कि वह गणित विषय में लगातार जॉब या असफल रहे हैं ऐसे में उनका मनोबल काफी टूट जाता था |

लेकिन उन्होंने वह सब छोड़कर लगातार मेहनत करते रहे और उनको बचपन से ही चाहती किहम परिवार के लिए कुछ करें और आज वह 25 करोड़ की बड़ी कंपनी खड़ा कर दी हैआगे उन्होंने अपना होलसेल व्यापार शुरू किया। अब इस कार्य में वह सफल रहेऔर उसमें खूब मेहनत की। अब इनका एक्वापॉट-20 पानी के शुद्धिकरण के श्रेणी में आ गया। उनकी कम्पनी आज हैदराबाद, विजयवाड़ा, बैंगलोर और तिरुपति में है। आज वह 25 करोड़ रुपये हर वर्ष कमाते हैं।

Exit mobile version