aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 56

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अब आखिरी दौर में है, जिसका रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। गुरूवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया, जिसके साथ फाइनल में एंट्री कर ली। यह मैच पाकिस्तान के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्पूर्ण था | लेकिन इस मैच में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथो पांच विकेट से हार की सामना करनी पड़ी |

बता दे की ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रनों का टारगेट ऑस्ट्रेलिया को दिया | लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत तो काफी खराब रही है, लेकिन 19 ओवर में 5 विकेट गंवाकर wade की 3 छक्को की मदद से मैच जीत लिया |

बाबर ने टीम को बताई अपनी जिम्मेवारी :

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने माना कि अहम मौकों पर कैच छोड़ना टीम को महंगा पड़ गया। उन्होंने कहा, ‘सब कुछ हमारी रणनीति के अनुसार चल रहा था। हमारा स्कोर भी अच्छा था लेकिन हमारी गेंदबाजी उतनी सटीक नहीं थी। अगर आप ऐसे मौकों पर कैच छोड़ेंगे तो मैच आपके हाथ से निकल जाएगा। यह मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। वेड ने ही शाहीन अफरीदी के 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर 3 छक्के जड़े और ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह बना ली। अब 14 नवंबर को उसकी भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी जिसने इंग्लैंड को पहले सेमीफाइनल में हराया था।

रविवार की रात होगी कप का डिसीजन किसके हाथ आएगा कप

वहीँ 14 नवंबर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दूसरी ओर पाकिस्तान की हार से खिलाड़ियों का काफी निराशा हाथ लगी है, क्योंकि फाइनल जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। पाकिस्तीन के कप्तान बाबर आजम हार से काफी दुखी नजर आए। बाबर ने मैच के बाद अपनी टीम की एक गलती को टर्निंग प्वॉइंट बताया।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...