aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 53

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली की टेस्ट और वनडे की कप्तानी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि कोविड-19 से जुड़े दबाव से निपटने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय के बाद अन्य प्रारूपों से भी कप्तानी छोड़ सकते हैं।

Also read: IND vs AUS: I Want to Bowl, But… Shreyas Iyer Makes Startling Revelation

बता दें कि यूएई में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप जितने का भारत का सपना चूर चूर हो चूका है | वहीँ कोच रवि शाश्त्री का भी कार्यकाल खत्म हो चूका है | भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में कोहली की कप्तानी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि, वह कार्यभार के बेहतर प्रबंधन के लिए अन्य प्रारूपों से भी नेतृत्व की जिम्मेदारी छोड़ सकते है।’

Also read: Team India: Three Players from Team India May Soon Announce Retirement, The Country Will Shed Tears for the Number-1 Player

Virat Kohli has the best possible team in Indian cricket history: Former  India coach Anshuman Gaekwad - Sports News

उन्होंने कहा,‘‘टेस्ट क्रिकेट में उनकी कप्तानी में भारत पिछले पांच साल से शीर्ष पायदान पर काबिज है। जब तक वह मानसिक रूप से थका हुआ महसूस नहीं करेंगे तब तक वह उसे छोड़ना नहीं चाहेंगे। वह हालांकि निकट भविष्य में बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ सकते हैं।’’

Also read: Sourav Ganguly Gives Major Response Regarding the Extension of Rahul Dravid’s Tenure as Coach

उन्होंने कहा, ‘‘यह तुरंत नहीं होगा, लेकिन ऐसा हो सकता है। सफेद गेंद के क्रिकेट (सीमित ओवरों के प्रारूप में) के साथ भी ऐसा हो सकता है। वह कह सकते है कि वह अब सिर्फ टेस्ट कप्तानी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। बहुत से सफल खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए कप्तानी छोड़ चुके हैं।’’

Also read: CSK Decides for IPL 2024: To Replace Rayudu with This Formidable Player, Who Scored Over 3000 Runs in T20

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...