aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 52

आपने अक्सर टीवी और न्यूज़पेपर में देवरानी जेठानी के झ’गड़ों की खबरें सुनी होगी, लेकिन आज हम जिन देवरानी जेठानी के बारे में बताने जा रहे हैंउन्होंने एक साथ मिलकर यूपीपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) की तैयारी की और सफल हुईं।ये देवरानी-जेठानी की अनोखी जोड़ी है UP के बलिया जिले की,जिन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की साल 2018 की परीक्षा उत्तीर्ण की। इनमें से जेठानी शालिनी श्रीवास्तव (Shalini Srivastava) का सलेक्शन प्रिंसिपल की पोस्ट के लिए हुआ |

Also read: Meet IAS Officer Ritika Jindal Ritika Faced Life’s Challenges Head-On and Achieved Success in the UPSC Exam

और देवरानी नमिता शरण (Namita Sharan) का सलेक्शन पुलिस उपाधीक्षक की पोस्ट के लिए हुआ।तभी UPSC 2018 में पुलिस उपाधीक्षक की पोस्ट के लिए उनका चयन हो गया।वे कहती हैं कि पुलिस उपाधीक्षक के पद पर कार्यरत रह कर वे महिलाओं की समस्याओं और समाज में व्याप्त कुरीतियों को ख़त्म करने के प्रयास करेंगी। इसके साथ ही नमिता पुलिस और आम जनता के मध्य की दूरी है को भी कम करने का प्रयास करेंगी, जिससे लोग पुलिस से डरे नहीं बल्कि बेझिझक होकर अपराधों के खिलाफ आवाज़ उठाएँ।

Also read: Once Reluctant to Send Him to Delhi for UPSC Preparation, Sandeep Achieves Success Through Hard Work and Determination.

Also read: Harsha Tops UPSC Exam with 6th Rank in First Attempt: From Engineer to IAS, Read Her Success Story

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...