aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 46

 टी20 वर्ल्ड कप के सबसे बड़े और प्रवल टीम पाकिस्तान की अजेय बढ़त को ऑस्ट्रेलिया ने किया ध्वस्त ओ पांच विकेट के हराकर हाशिल किया बड़ा जीत इस हार के बाद सोशल मीडिया पर जमकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मजाक उड़ाया जा रहा है और उन्हें बुरा-भला भी कहा जा रहा है. लेकिन पाकिस्तान का एक खिलाड़ी ऐसा भी था जिसने कुछ ही दिन पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा का मजाक उड़ाया था. अब उसी खिलाड़ी का भारतीय फैंस ट्विटर पर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं | और अपने भारतीय खिलाडी विराट कोहली और रोहित शर्मा का बदला ले रहे है |

Also read: IND vs AUS: 68 Runs in 4 Overs: Krishna’s Performance Turns the Tide for Team India’s Loss, This Player to Replace in the Fourth T20, Has Taken 117 Wickets

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में सबसे अहम रोल निभाया. लेकिन जब बड़े मैच में अपना जलवा दिखाने का मौका आया तो वो विलेन बन गए. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अफरीदी ने 19वें ओवर में तीन छक्के खाकर अपने ओवर में कुल 22 रन लुटा दिए और इसी के साथ पाकिस्तान का दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया | और पाकिस्तान इस बड़े प्रतियोगिता वर्ल्ड कप से बाहर हो गयी |

Also read: Virat Kohli’s White-Ball Cricket Hiatus: Kohli’s Significant Message… Is He Considering Retirement from ODIs and T20 Format?

चलते-चलते बता दे कि हाल ही में पाकिस्तानी बॉलर शाहीन शाह अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. उस वीडियो में अफरीदी विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के आउट होने की नकल करते दिखाई दिए थे. पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में भारत के इन तीनों बल्लेबाजों के विकेट शाहीन ने ही लिए थे. लेकिन शाहीन इन तीनों की नकल करने के लिए भारतीय फैंस अब शाहीन को ट्रोल कर रहे हैं. फैंस का कहना ही कि ये कर्म की ही सजा है | आईये दिखाते है आपको कुछ त्वीट्स…..

Also read: IND vs AUS: ‘Will Try to Maintain This Rhythm’, Australia’s Leading Fast Bowler Makes a Significant Statement

https://twitter.com/Azzy_sh/status/1458879896856502273?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1458879896856502273%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fcricket%2Ft20-world-cup-2021-pak-vs-aus-fans-blast-at-shaheen-shah-afridi-for-imitating-rohit-sharma-and-virat-kohli%2F1025751
https://twitter.com/sikku1999/status/1458870353397108773?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1458870353397108773%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fcricket%2Ft20-world-cup-2021-pak-vs-aus-fans-blast-at-shaheen-shah-afridi-for-imitating-rohit-sharma-and-virat-kohli%2F1025751

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...