aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 45

अभी लोग को पट्रोल डीजल वाहन में भरवाने में लोगों की जेब पर बहुत असर आ रही है | ऐसे में अब सभी कम्पनी और लोग इलेक्ट्रिक की तरह ध्यान देते है | सभी कम्पनियों की तरफ से लगातार इलेक्ट्रॉनिक वाहन लांच हो रहे हैं! इलेक्ट्रॉनिक वाहन बनाने पर बड़ी-बड़ी कंपनियां आगे आई है! वह अपनी पूरी ताकत बाजार में आने के लिए लगा रही हैं! पिछले दिनों खबर आयी थी की एलन मस्क अपनी इलेक्ट्रॉनिक कार भारत में लाने वाले है!इसके बाद टाटा ग्रुप ने भी बताया कि उनके इलेक्ट्रॉनिक कार भी जल्दी ही आने वाली है | जिससे लोगो को पेट्रोल डीजल से मुक्ति मिलेगी |

स्कूटर की कीमत बेहद ही कम बताई जा रही है! ऐसा माना जा रहा है कि सफर करने में इसकी लागत 1 किलोमीटर में ₹1 ही आएगी! अभी इसकी बुकिंग मात्र 1100 रूपये में करा सकते हैं! स्कूटर का ज्यादातर प्रयोग टूरिस्ट की जगह जैसे गोवा आदि में किए जाने की ज्यादा संभावनाएं हैं! इसके अलावा लोकल में भी इस स्कूटर का प्रयोग ज्यादा किया जाएगा!

इस स्कूटर की खास बात यह भी है कि स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता नहीं पड़ेगी! इसके डिजाइन को खासकर युवाओं के लिए ध्यान में रखते हुए बनाया गया है! स्कूटर को बच्चे से लेकर महिला और युवा कोई भी चला सकता है इस बात का इसमें विशेष कर ध्यान रखा गया है!

अगर आप भी इसको लेने का मन बना रहे हैं तो 1100 में इस स्कूटर को अपने घर लेकर आ सकते हैं! स्कूटर की कीमत, बुकिंग की जानकारी और सारे फीचर डिटेल में जानने के लिए गूगल पर बिज़नेस हेल्प शर्मा जी सर्च करके जान सकते है! बिज़नेस हेल्प शर्मा जी वेबसाइट पर आपको सारी जानकारी मिल जायेगी |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...