बॉलीवुड क्वीन कैटरीना कैफ हैरान हैं कि आखिर उनकी शादी की तारीख मीडिया क्यों बता रहा है। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी फिल्मी पंडित लगभग तय बता रहे हैं, और उसमें गुप्त जैसा कुछ रहने नहीं दिया गया है। दीपावली पर विकी कौशल के परिवार द्वारा जो साड़ी और आभूषण भेजने की खबरें छपी थीं, वह ‘रोका’ की रस्म के लिए भेजे गए थे। ‘रोका’ की रस्म निर्देशक कबीर खान के घर पर संपन्न हुई थी।
जानकारी के अनुसार कटरीना और विक्की कौशल के इस रस्म में विकी और कैटरीना के परिवार के लोग ही शामिल थे। अब शादी की तैयारियां की जा रही हैं। ड्रेस डिजाइनरों को आर्डर दे दिए गए हैं। सात दिसंबर को सवाई माधोपुर, राजस्थान में दोनों की शादी संपन्न होगी। इस तरह मीडिया ने शादी के निमंत्रण पत्र छपने से पहले ही कैटरीना-विकी कौशल की शादी के बारे में विस्तार से सब कुछ सार्वजनिक कर दिया है, फिट कर दिया। करती रहें इनकार कैटरीना।