aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 31 1

गुरूवार की रात uae में में t20 विशव कप का सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया | जिसमे पाकिस्तान के टीम को अभी तक का शानदार सफर निराशा के साथ खत्म हुआ। यह टीम ग्रुप मुकाबलों में लगातार पांच मैच जीतकर अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी। टूर्नामेंट में मिली एक हार ने उसके खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। इस टीम ने जैसा जज्बा दिखाया उसकी तारीफ तमाम दिग्गज कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तारीफ उस पाकिस्तानी बल्लेबाजी की हो रही है जिसने दो दिन ICU में रहने के बाद सेमीफाइनल की मैच में उतरने का फैसला लिया।

Also read: T20 World Cup 2024: Virat Kohli Not a Preferred Choice for Ajit Agarkar in T20 World Cup 2024 Team Selection: Shocking Revelation

दो दिन ICU में बिताये थे MD. रिजवान

सेमीफाइनल मुकाबले में उतरने से पहले रिजवान दो रात ICU में भर्ती रहे थे। उनको सीने में इनफैक्शन हो गया था। इसकी वजह से वह दो रात ICU में ही रहे। मैच खेलने से पहली रात भी वह अस्पताल में ही थे। गुरुवार सुबह ही इस बात की घोषणा की गई थी कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और मैच खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। गुरूवार को हुए रात वाली मैच में पाकिस्तान ने 176 का टारगेट ऑस्ट्रेलिया को दिया था जिसमे इस स्कोर में अहम योगदान पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान के 67 रन की पारी का रहा था। कमाल की बात यह है कि उन्होंने यह अर्धशतकीय पारी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं होने के बाद लगाया।

Also read: IPL 2024 Auction: After Team India, This Player’s Career Ends with IPL Too: Expected to Retire at 30, Unlikely to be Sold in Auction

Also read: IPL 2024 Auction: Preeti Zinta All Set to Invest 25 Crores to Bring This Player to Punjab Kings in IPL Auction

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...