गुरूवार की रात uae में में t20 विशव कप का सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया | जिसमे पाकिस्तान के टीम को अभी तक का शानदार सफर निराशा के साथ खत्म हुआ। यह टीम ग्रुप मुकाबलों में लगातार पांच मैच जीतकर अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी। टूर्नामेंट में मिली एक हार ने उसके खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। इस टीम ने जैसा जज्बा दिखाया उसकी तारीफ तमाम दिग्गज कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तारीफ उस पाकिस्तानी बल्लेबाजी की हो रही है जिसने दो दिन ICU में रहने के बाद सेमीफाइनल की मैच में उतरने का फैसला लिया।
दो दिन ICU में बिताये थे MD. रिजवान
सेमीफाइनल मुकाबले में उतरने से पहले रिजवान दो रात ICU में भर्ती रहे थे। उनको सीने में इनफैक्शन हो गया था। इसकी वजह से वह दो रात ICU में ही रहे। मैच खेलने से पहली रात भी वह अस्पताल में ही थे। गुरुवार सुबह ही इस बात की घोषणा की गई थी कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और मैच खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। गुरूवार को हुए रात वाली मैच में पाकिस्तान ने 176 का टारगेट ऑस्ट्रेलिया को दिया था जिसमे इस स्कोर में अहम योगदान पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान के 67 रन की पारी का रहा था। कमाल की बात यह है कि उन्होंने यह अर्धशतकीय पारी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं होने के बाद लगाया।