aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 25 1

खाद्य एवं तेल के दामो में भरी गिरावट आई है इसकी सुचना खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडेय ने बताया कि कई जगहों पर 20, 18, 10, 7 रुपये की तक की गिरावट दर्ज की गई है. आपको बता दें कि पाम, मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी और सभी प्रमुख तेलों में गिरावट देखी गई है. त्योहारी सीजन के दौरान खाने के तेलों की कीमतों में इतनी गिरावट काफी राहत भरी है | वहीँ पेट्रोल डीजल पर भी सरकार ने दीवाली से एक दिन पहले कीमतों में कमी लायी है जिससे लोगों को राहत है | और लोग कयास लगा रहे है की आगे भी दामो में कमी आएगी |

कितनी गिरावट आई कीमतों पर :

  • दिल्ली में रिटेल मार्केट में पाम ऑयल- 6 रुपये प्रति लीटर
  • अलीगढ़ में पाम ऑयल- 18 रुपये प्रति लीटर
  • मेघालय में पाम ऑयल- 10 रुपये प्रति लीटर
  • तमिलनाडु में पाम ऑयल- 5 से 7 रुपये प्रति लीटर

नारियल तेल में कितनी हुई कमी :

  • दिल्ली में- 7 रुपये प्रति लीटर
  • मध्य प्रदेश में- 10 रुपये प्रति लीटर
  • मेघालय में- 10 रुपये प्रति लीटर
  • तमिलनाडु में- 10 रुपये प्रति लीटर
  • अलीगढ़ में- 5 रुपये प्रति लीटर

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...