aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 25 1

खाद्य एवं तेल के दामो में भरी गिरावट आई है इसकी सुचना खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडेय ने बताया कि कई जगहों पर 20, 18, 10, 7 रुपये की तक की गिरावट दर्ज की गई है. आपको बता दें कि पाम, मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी और सभी प्रमुख तेलों में गिरावट देखी गई है. त्योहारी सीजन के दौरान खाने के तेलों की कीमतों में इतनी गिरावट काफी राहत भरी है | वहीँ पेट्रोल डीजल पर भी सरकार ने दीवाली से एक दिन पहले कीमतों में कमी लायी है जिससे लोगों को राहत है | और लोग कयास लगा रहे है की आगे भी दामो में कमी आएगी |

Also read: Bullet Train Update : बहुत जल्द आपको पटरी पर दौड़ते हुए नज़र आने वाली है बुलेट ट्रेन, महज चंद मिनटों में कर पायेंगे दुसरे राज्य की सफर

कितनी गिरावट आई कीमतों पर :

  • दिल्ली में रिटेल मार्केट में पाम ऑयल- 6 रुपये प्रति लीटर
  • अलीगढ़ में पाम ऑयल- 18 रुपये प्रति लीटर
  • मेघालय में पाम ऑयल- 10 रुपये प्रति लीटर
  • तमिलनाडु में पाम ऑयल- 5 से 7 रुपये प्रति लीटर

नारियल तेल में कितनी हुई कमी :

  • दिल्ली में- 7 रुपये प्रति लीटर
  • मध्य प्रदेश में- 10 रुपये प्रति लीटर
  • मेघालय में- 10 रुपये प्रति लीटर
  • तमिलनाडु में- 10 रुपये प्रति लीटर
  • अलीगढ़ में- 5 रुपये प्रति लीटर

Also read: Vande Bharat News : लोगों का वर्षों का इंतजार हुआ पूरा अब इस रूट पर दौड़ने के लिए तैयार है वन्दे भारत एक्सप्रेस, जानिये….

Also read: खरीदना चाहते है सोना चांदी आपके लिए अच्छा है मौका कीमत में हुआ भारी गिरावट, अब बस १० ग्राम की इतनी है कीमत…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...