aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 12 1

आपलोग अभी तक सुनते होंगे की चूहा ने कागज कुतर दिया | कपडे कुतर दिया लेकिन आज चूहे ने एक किसान का तो जिंदगी भर का कमाया हुआ पैसा ही बर्बाद कर डाली | पैसों का नुकसान होने के अलग-अलग मामले आपने देखे और सुने होंगे। व्यापार में घाटा होने से लेकर फ्रॉड, धोखाधड़ी जैसे कई केसेज के बारे में आए दिन सुनने को मिलता रहता है। लेकिन तेलंगाना के एक किसान को जिस तरह से नुकसान हुआ है उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। असल यहां एक किसान के बैग में रखे रुपयों को चुहों ने कुतर डाला। वह भी एक दो हजार नहीं बल्कि पुरे एक लाख रुपये का किसान का उस चूहे ने नुक्सान कर डाला |

तेलंगाना के रहने वाले इस किसान ने एक कपड़े के बैग में पैसे रखे थे। इसके बाद उन्होंने पूरे बैग और पैसों को कुतर दिया। यह किसान सब्जी का ठेला चलाता है जिसके बाद इसने थोड़े थोड़े पैसे जमा करके दो लाख रुपये इकठ्ठा कर लिए थे जो आँख के ऑपरेशन के लिए जरूरी थे। लेकिन चूहे ने इस पैसे को कुतर कुतर कर बर्बाद कर डाला |

बैंक भी नहीं लिया पैसा

रेड्डी नायक अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए सब्जियां बेचता है। वह अपने दोपहिया वाहन पर सब्जी का बैग रखकर घर-घर लेकर जाता है। रेड‌‌्डी ने बताया कि उसने फटे हुए नोटों को बदलने के लिए कई बैंकों से संपर्क किया, लेकिन सभी बैंक अधिकारियों ने साफ-साफ मना कर दिया। हालांकि बैंकों ने उसे अपनी समस्या को आरबीआई की हैदराबाद शाखा में बताने के लिए जरूर कहा है। गौरतलब है कि आरबीआई ने हाल ही में बैंकों को निर्देश दिया है कि कटी-फटी नोटों को बदल लिया जाए।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...