AddText 04 16 01.40.26

इस समय देश में ही नहीं, दुनिया भर में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन का डंका बज रहा है। वजह है, इसका प्लेटफार्म जी हां, गोरखपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म इस समय दुनिया में सबसे लंबा प्लेटफार्म है। इसकी कुल लंबाई 1366.33 मीटर है।

Also read: Gold-Silver Price Today: गिर गया सोना का भाव तो महंगा हुई चांदी जानिये क्या है गोल्ड-सिल्वर की 10 ग्राम की कीमत

इससे पहले गोरखपुर जो कि उत्तर प्रदेश में है और यह दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कहलाता है लेकिन अब यह उपाधि इसके ऊपर से हटकर कर्नाटक की ओर जा रहा है जबकि इससे पहले गोरखपुर और वर्तमान में अभी भी गोरखपुर ही सबसे लंबा प्लेटफार्म है |

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

गोरखपुर रेलवे स्टेशन का ताज शीघ्र ही छिनने वाला है। दरअसल, कर्नाटक के हुबली जंक्शन का प्लेटफार्म इस तरह विकसित किया जा रहा है कि वह गोरखपुर का ताज छीन लेगा। वहां के एक प्लेटफार्म (Platform) का विस्तार इस तरह से किया जा रहा है कि वह 1550 मीटर लंबा होगा।

Also read: Vande Bharat Express : भागलपुर – हावड़ा के बीच चलाई जायेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, बचेंगे समय मिलेगी लग्जरी सुविधा, जानिये….

इस तरह से दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफार्म हुबली जंक्शन का हो जाएगा। और यह प्लेटफार्म बहुत लंबा भी है लेकिन अब इससे भी लंबा प्लेटफार्म कर्नाटक की hubli जंक्शन को विस्तार करके सबसे लंबा प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है |

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...