बॉलीवुड के जाने माने सुपरस्टार एक्टर अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की मोस्ट वांटेड फिल्म सूर्यवंशी कोआज से ठीक तीन चार दिन पहले शनिवार को रिलीज किया गया था |रिलीज होते ही यह फिल्म ने लोगों के दिलो में उतर गए और अपने पहले दिन ही 26 करोड़ रुपये कलेक्सन किया था | वही अगले दिन इस फिल्म ने 50 करोड़ का भी आंकड़ा को पीछे छोड़ा गौरतलब है कि लगभग 2 वर्षों तक कोरोना महामारी की वजह से लगी हुई पाबंदियों की वजह से फिल्म रिलीज होने का इंतजार कर रही थी. रोहित शेट्टी की फिल्म को आखिरकार थिएटरों में रिलीज होने का जबरदस्त फायदा मिलता हुआ दिख रहा है |
कटरीना और अक्षय की इस मूवी को लगभग पुरे भारत में 4000 से भी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है |वहीं दुनियाभर में यह फिल्म 5200 स्क्रीन पर रिलीज की गई है | रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र के साथ हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में अभी थिएटरों पर लगी हुई कुछ पाबंदियों की वजह से फिल्म का कलेक्शन कम रह गया है | और बताया जा रहा है की इस इल्म को उत्तरप्रदेश और दिल्ली में फैलने से इस फिल्म को और अधिक फायदा होगा |
बॉक्स ऑफिस पर सूर्यवंशी के प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि सूर्यवंशी इंडस्ट्री को महामारी से पहले वाली स्थिति में लगभग 80 फीसदी तक लाने में कामयाब हो गई है. रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में मुख्य भूमिकाओं में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ नजर आ रही हैं |