बिहार के नए हवाई अड्डा दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू होने के एक साल पूरे होने के मौके पर यानि आज से ठीक एक साल पहले इसी तारीख को बिहार में बने इस नए दरभंगा एयरपोर्ट का परिचालन की शुरुआत किया था | इसी मौके पर बिहार के जल संसाधन व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने बताया कि हम मिथिलावासियों के लिए खुशी एवं गर्व का दिन है। एक साल में पांच लाख से ज्यादा लोगों ने इस एयर पोर्ट से सफर किया। एक साल पहले 8 नवंबर 20 को मिथिला के केंद्र में स्थित दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू हुई थी।
वहीँ बिहार के जनसंपर्क अधिकारी संजय झा ने आगे बताया की एक साल में दरभंगा से करीब पांच लाख से ज्यदा के यात्रिओ का आना-जाना हुआ है। बिहार के दरभंगा हवाई अड्डे के एक साल के शानदार सफर के लिए भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति पुन: आभार। मिथिला के विकास के प्रति मुख्यमंत्री की व्यक्तिगत अभिरुचि के कारण एक एयरपोर्ट के लिए दरभंगा को चयन किया गया |
वही दरभंगा एयरपोर्ट को और विस्तार करने के लिए 78 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में 336 करोड़ 76 लाख 18 हजार 560 रुपये खर्च के प्रस्ताव को 11 अक्टूबर 2021 को हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी गई है। 24 एकड़ भूमि में नाइट लैंडिंग इक्विपमेंट की भी स्थापना की जाएगी।