बिहार :बिहार के सरकारी स्कूल के इनोवेटिव शिक्षकोंके लिए खुशखबरी है राज्य बिहार सरकार की तरफ से बिहार के सभी शिक्षकों को बिहार के सभी विद्यालयों में नवाचार को बढ़ावा एवं प्रोत्साहन मिलेगा। इसके लिउए बिहार शिक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में राज्य (बिहार) सरकार को आवश्यक निर्देश दिया है। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने प्रदेश स्तर पर राज्य शिक्षक संसाधन कोष के गठन हेतु सभी जिलों को निर्देश जारी किया है।

प्रत्येक विषय पर नवाचार में योगदान देने वाले 15-20 शिक्षकों को जिला स्तर पर पहचान की जाएगी। इनमें में राज्य (बिहार)स्तर पर चयनित चार-पांच शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक संसाधन कोष के लिए नामित किया जाएगा। और ऐसे शिक्षको को चयन करने के लिए जिला स्तर पर एक समिति का गठन किया जाएगा | जिसमे बिहार राज्यस्तरीय लोग भी मौजूद रहेंगे |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

इस गठन किये गए समिति द्वारा सभी शिक्षकों को दिनांक नौ नवंबर तक जिला चयन समिति गठित किया जाना है। 18 नवंबर तक शिक्षकों से आवेदन लेना है और 20 से 23 नवंबर तक शिक्षकों का चयन सुनिश्चित करना है।इसके लिए केंद्र सरकार ने दस नोडल अफसर नामित किए हैं। इनमें डा. रोमिला सोनी, प्रो. सुनीता सानवाल, प्रो. वीरा गुप्ता, डा. श्वेता सिंह, प्रो. इंदु कुमार, डा. आरके पाठक शामिल हैं।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...