aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 18

भारत का सेमीफाइनल की सफ़र : अभी UAE में T20 विशव कप का महा मुकाबला चल रहा है अभी तक मात्र दो टीम सेमीफाइनल के लिए दोनों ग्रुप से सेमीफाइनल खेलने के लिए सेलेक्ट हुयी है | ग्रुप १ से इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पंहुची है | और वहीँ ग्रुप २ से पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल खेलने के लिए तैयार है | वहीँ अगर हम भारत की बात करें तो भारत की भी उम्मीद है सेमीफाइनल में जाने की लेकीन स्थिति अभी उतनी अच्छी नहीं भारत अगर अपना अगला मुकाबला नामीबिया से जीत भी जाती है तो वह सेमीफाइनल में नही पंहुच सकती है |

Also read: IND vs AUS: India’s Playing 11 Revealed for 4th T20, Set to Win Series with 3 Major Changes in Lineup

भारत को सेमीफाइनल में पंहुचना अफ़ग़ानिस्तान और न्यूज़ीलैण्ड के बीच होने वाले मैच में तय होगा की भारत सेमीफाइनल में जाए गा की नहीं अगर अफ़ग़ानिस्तान जीत जाती है तो भारत को यह पता हो जाएगा की हमें अगला मुकाबला नामीबिया को कितने रनों तथा कितने विकेट से हराना है | तब भारत सेमीफाइनल में पंहुच सकती है |

Also read: IND vs AUS: Australia’s Team Not Taking This Series Seriously… Startling Statement Surfaces

भारत और स्कॉटलैंड के बीच हुआ मैच में स्कॉटलैंड ने सिर्फ 85 रन बना सका है। ऐसे में भारत को इस नियम के साथ रन रेट के लिए खेलने था की अगर भारत 8.5 ओवर में उसका पीछा सफलतपूर्वक करता है, तो उसका नेट रन रेट न्यूज़ीलैंड से बेहतर हो जाएगा। लेकिन अगर भारत स्कॉटलैंड को आज इस मैच में मात्र 7.1 ओवरों में हरा देता है तो उसका नेट रन रेट अफ़ग़ानिस्तान से बेहतर हो जाएगा। लेकिन भारत के दोनों ओपनर बल्लेबाज़ रोहित और राहुल ने मैच को 6.3 गेंदों पर ही समाप्त कर दी | वहीँ अब भारत अपने ग्रुप में रन रेट के मामले में सबसे आगे है |

Also read: Sourav Ganguly Gives Major Response Regarding the Extension of Rahul Dravid’s Tenure as Coach

Also read: Vijay Hazare Trophy: In the Vijay Hazare Trophy, Dinesh Karthik Unleashes Havoc on Bowlers, Smashing 48 Runs in Just 9 Balls

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...