aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 11

अभी UAE में क्रिकेट के बेहतरीन त्योहारों में से एक त्यौहार T20 वर्ल्ड कप चल रहा है | जिसमे टीम इंडिया ने अभी तक कुल चार मुकाबले खेले है |जिसमे से दो मैच में टीम इंडिया ने बहुत बड़े अन्तराल से जीते है | 5 नवम्बर को हुए भारत और स्कॉटलैंड के बीच मैच में भारत ने जबरदस्त गेंदबाजी और बल्लेबाजी की भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया | ये बिलकुल सही साबित हुआ | भारत के तरफ से रविन्द्र जडेजा ने मात्र 15 रन देकर 3 विकेट झटके वहीँ शमी भी तीन विकेट लिए | और बल्लेबाजी में रोहित और राहुल ने भारत को शानदार ओपनिंग का सौगात दिया | और मात्र 39 गेंदों पर ही भारत ने 85 रनों का लक्ष्य की प्राप्ति क्र ली |

जडेजा की जुबानी अगर अफ़ग़ानिस्तान नहीं हरा पाती है न्यूज़ीलैण्ड को तब क्या करेंगे ?

मैच खतम होने के बाद पत्रकार ने दुनिया के नंबर वन फील्डर और allroundar अविन्द्र जडेजा से बात करते हुए ओउछा की हमलोग स्कॉटलैंड को हर दिए नाबिबिया को हर देंगे | ऐसे में अगर अफ़ग़ानिस्तान newzeland को नहीं हर पाती है फिर हमलोग क्या करेंगे | पहली बार में तो पत्रकार की बात को न नहीं समझ पाते है जडेजा फिर पत्रकार ने यही बात को रिपीट किया अगर newzeland से नहीं जीत पाती है अफ़ग़ानिस्तान तो हमलोग क्या करेंगे |

https://twitter.com/pant_fc/status/1456673887249330180?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1456673887249330180%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fravindra-jadeja-gave-a-funny-answer-about-afghanistan-new-zealand-match-87337

इस बात को जवाब देते हुए भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने हश्ते हश्ते बताया की अगर अगले सात तारीख को होने वाले मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान newzeland से नहीं जीत पाती है | तो क्या करेंगे झोला समेत के घर जायेंगे और क्या करेंगे | अगर वहीँ भारत को किस्मत का साथ मिला और अफ़ग़ानिस्तान newzeland को हर देती है तो भारत के भी 6 पॉइंट हो जायेंगे और भारत अपना अगला मुकाबला निबिबिया से अच्छे अंतराल से जीतकर सेमीफाइनल में पंहुच सकती है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...