aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 98

आज से कुछ दिन पहले 24 अक्टूबर के दिन रविवार को टीम इंडिया की पाकिस्तान के साथ मैच था | जिसमे भारत को करारी हार की सामना करना पड़ा | वही हार के बाद सारे भारत वाशी और भारतीय फैन निराश और हाताश हो गए तो वहीँ बताया जा रहा है की कुछ लोग ख़ुशी मनाने लगे | एक मामला उदयपुर के एक स्कूल की अध्यापिका भारत की हार पर जश्‍न मना रही थी।पाकिस्तान के मैच जीतने के बाद मेडम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के फोटो के साथ व्हाट्सअप पर “वी-वॉन और हम जीत गए” जैसे स्टेटस अपलोड किए।

अगर कोई स्कूल की अध्यापिका ही भारत के हारने पर जश्न मनयेओर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को सपोर्ट करें तो बच्चे को क्या सिख मलेगी | ये मामला राजस्थान के उदयपुर में नीरजा मोदी स्कूल की एक अध्यापिका ने रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भारत की हार होने पर “वी-वॉन और हम जीत गए” जैसे स्टेटस पाकिस्तान के समर्थन में लगाएं। भारत के जिन स्कूलों में प्रार्थना में ही राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान से देशभक्ति की भावना जगाई जाती है, वहीं दूसरी ओर नीरजा मोदी स्कूल की टीचर खुलेआम सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही है।

मैडम के द्वारा लगाये गये स्टेट्स को जैसे ही उनके दोस्तों और मित्रो तथा बच्चो के अभिवावकों ने देखा तो तुरंत मेडम से पूछ लिया कि आप पाकिस्तान को सपोर्ट करते हो क्या? इस पर मेडम ने भी जवाब में हां कहा।धीरे धीरे ये मामला पूरा टूल पकड़ लिया और सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गया |

लेकिन जब इस बात को अद्यापिका से पूछी गयी तो उसने जवाब दिया की मैंने सिर्फ मजाक में स्टेटस अपलोड किया था | वैसे पाकिस्तान का समर्थन करना और बाद में उसपर प्रतिक्रिया देते हुए हामी भरना कोई मजाक नहीं हो सकता। इस मामले के कुछ ही दिनों बाद अध्यापिका को नौकरी से निकल दिया गया है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...