कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड के संदलपुर पंचायत के मकइपुर में पबजी गेम ने 15 वर्षीय की जान ले ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि 15 वर्षीय रूपाली (rupali )रोजाना पब्जी गेम खेला करती thi. माता-पिता के मना करने के बावजूद भी वो रात-रात भर गेम खेलने में लगी रहती थी जिस कारण धीरे-धीरे मृतक rupali को पबजी गेम की लत गयी, जो रोजाना जग कर पूरी रात गेम खेला करता था.
अचानक पिछले दिनों उनके गले में दर्द हुआ. उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच कर बताया कि किडनी में इन्फेक्सन हो गया है. दवाई दी गयी, जिसे वापस घर लाया गया.
Rupali ने पानी मांगी, पानी पीने के बाद अचानक उनकी हालत बिगड़ी और उनकी मौत हो गयी.लॉकडाउन के बाद नलाइन क्लास के बहाने रात-रात भर गेम खेला था. जिसके कारण इनके गला में दर्द होना शुरू हो गया. वो धीरे धीरे पैन किलर दवाई खाना शुरू कर दिया.
जिसके कारण इनकी जान गयी. ग्रामीण सूरज चौहान, राज कपूर चौहान, सुभाष चौहान, दीपक चौहान, सोनिल चौहान ने बताया कि लगातार लॉकडाउन के दरम्यान वह लड़का पढ़ाई के नाम पर मोबाइल खेला करता था. अक्सर गांव वाले भी उसको समझाया करते थे, लेकिन वह समझता नहीं था.