aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 69

आज से लगभग एक वर्ष पहले बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया था | ठीक से ऐ साल भी पूरा नहीं हुआ इससे पहले एक नया इतिहास रचने जा रहा है | ऐसा कीर्तिमान शायद ही कोई एयरपोर्ट को इतने कम समय में मिला होगा | दरभंगा एयरपोर्ट के साथ पुरे भारत में एक दो नहीं बल्कि पुरे ६३ एयरपोर्ट का स्थापना किया गया था | और इसमें सबसे खास बात यह है की दरभंगा एयरपोर्ट सब एयरपोर्ट के मुताबिक आमद में सबसे ऊपर जगह बना लिया है |

एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार के दरभंगा ऐर्पोएत पर लगभग एक साल में कुल 5 लाख के आस – पास यात्रिओ ने सफर किया है | और आपको बता दे दरभंगा एयरपोर्ट से एक दिन में कम से कम दो हजार यात्री सफ़र करते है | और इस एयरपोर्ट को डेली मात्र बीस विमान को ही लैंड और उड़ने की अनुमति दी गयी है |

जल्द मिलेगी नाईट लैंडिंग की सुविधा

बिहार सरकार के मंत्री ने अपने एक प्रेस कोंफ्रेंस के जरिये बताया है की बिहार के मिथिला नगर स्थित दरभंगा एयरपोर्ट पर अब बहुत जल्द रात को भी विमान सेवा लैंड करेगी | और दरभंगा से भी लोगों को विदेश जाने का सुविधा मिलेगा | मतलब अब दरभंगा एयरपोर्ट पर भी इंटरनेशनल विमान की सुविधा जल्द से जल्द लागू की जायेगी | चलते-चलते जानकारी के लिए बता दे की दरभंगा एयरपोर्ट के और बेहतरीन तरीके से विस्तार और विशाल बनाने के लिए बिहार सरकार ने करीब 80 एकड़ के आस-पास जमीन अधिग्रहण की है और राज्य सरकार ने 336 करोड रुपए की मंजूरी दे दी है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...