1618491274357 1

Bihar के एक व्यक्ति ने लकड़ी का प्रयोग कर रॉयल एनफील्ड बुलेट तैयार कर साबित कर दिया कि जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लकड़ी से बुलेट बनाने वाले इंसान का नाम जिदहिन करुलाई है, जोकि पेशे से एक इलेक्ट्रीशियन हैं. करुलाई ने करीब दो साल पहले अपनी बाइक को बनाना शुरू किया था, जोकि अब जाकर पूरी हुई है.

Also read: घर में रहकर करती थी पढ़ाई लोग कहते थे कुछ नहीं कर पायेगी सलोनी अपने मेहनत के पर पास की UPSC परीक्षा ताना बदल गया ताली में

1618491268817

बाइक देखने पर कहीं से भी आम जिंदगी में इस्तेमाल की जानें वाली बुलेट से कम नहीं लग रही है. ने बाइक बनाने के लिए अलग-अलग तरह की लकड़ी का प्रयोग किया है. टायरों के लिए जहां उन्होंने मलेशियाई लकड़ी का यूज किया, वहीं अन्य पैनलों में रोजवुड और टीक जैसी लकड़ी का उपयोग किया.

1618491274357

खास बात यह कि यह पहला मौका नहीं है, जब करुलाई ने लकड़ी के इस्तेमाल से इस तरह का अनोखा कारनामा किया है. आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब सात साल पहले उन्होंने रॉयल एनफील्ड बुलेट का एक छोटा लकड़ी का मॉडल तैयार किया था, जिसकी इलाके भर में खूब चर्चा हुई थी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...