बिहार : लोगो का वर्षो का सपना पूरा होने वाला है | बिहार को जल्द ही बहुत बड़ी सौगात फिर से मिलने वाली है। जहां बुलेट ट्रेन बिहार में जल्द चलते हुए आपको दिखाई देगा. वहीं अब खबर आ रही है कि बुलेट ट्रेन की तर्ज पर अब बिहार में मिनी बुलेट ट्रेन भी चलने वाला है। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। कहा जा रहा है कि बिहार सरकार और जापान सरकार के बीच में बातचीत चल रही है. अगर बिहार में मिनी बुलेट ट्रेन की शुरुआत हो गई तो यह ट्रेन पटना से बोधगया के बीच लगभग 100 किलोमीटर के बीच चलेगी | जिससे लोगो के आवा-जागी में काफी आसानी होगी |

इन जिलो के रास्ते गुजरेगी बुलेट ट्रेन :

बिहार में वैसे तो बुलेट ट्रेन वाराणसी से बिहार होते हुए हावड़ा के बीच चलाई जाएगी लेकिन बिहार में जब यह बुलेट ट्रेन  प्रवेश करेगी तब यह बुलेट ट्रेन राजधानी पटना सहित बिहार के बक्सर सहित बिहार बुद्ध की धरती गया  प्रवेश करेगी तो यह झारखंड के बरही धनबाद होते हुए बंगाल के आसनसोल दुर्गापुर बर्धमान होते हुए यह सीधा हावड़ा से जुड़ेगा | लेकिन अभी फिलहाल में वाराणसी ही चलेगा |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

वही बिहार सरकार जनवरी 2018 से ही प्रयासरत है. इसी क्रम में 2018 में 18 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार ने जापान दौरा भी किया था. सरकार इस ट्रेन का स्वरूप मेट्रो और बुलेट की तर्ज पर देना चाहती है, ताकि लोग आकर्षित हो. जापान दौरे में विशेषज्ञों के साथ बातचीत कर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा. इसके साथ-साथ इस बुलेट ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यह होगी की  हाईवे के समांतर यह बुलेट ट्रेन चलेगी जिससे टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगासरकार अपने इस प्रोजेक्ट में अब तक का सबसे बड़ा निवेश करने जा रही है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...