aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 46 4

अब अनरिर्जव टिकटिंग सिस्टम से लंबी दूरी के टिकट मिल सकेंगे। इसके लिए रेल मंत्रायल ने प्रस्‍ताव हरी झंडी दे दी है। इसके बाद सभी रेल मंडलों से प्रस्‍ताव मांगे गए हैं कि किन-किन ट्रेनों में कितने डिब्बों को अनरिजर्व किया जाना है। त्‍योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों में अतिरिक्‍त बोगियां लगाने की तैयारी की है। 

Also read: Vande Bharat News : लोगों का वर्षों का इंतजार हुआ पूरा अब इस रूट पर दौड़ने के लिए तैयार है वन्दे भारत एक्सप्रेस, जानिये….

त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को लेकर फैसला, मंडलों ने और ट्रे्नें चलाने के भेजे प्रस्ताव

मंत्रालय ने आदेशों में स्पष्ट कहा है कि रेलवे को आय भी बढ़ानी है और कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए शारीरिक दूरी का पालना भी करवानी है। मौजूदा समय सामान्य श्रेणी के डिब्बों में भी टिकट बुक करवाकर यात्रा करनी पड़ रही है। मंडल के भेजे प्रस्ताव पर मुहर लगते ही यूटीएस से टिकट मिलते ही यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। दीपावली और छठ पूजा त्योहार के चलते अब ट्रेनों में यात्रियों को कनफर्म टिकट तो छोड़ो वेटिंग टिकट भी नहीं मिल पा रहा।

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

38 ट्रेनों के तीन-तीन डिब्बों को अनरिर्जव का भेजा प्रस्ताव : ऐसे में यह प्रस्ताव यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इसके अलावा 25 से अधिक ट्रेनों कोच की संख्या बढ़ाने का भी प्रस्ताव भेजा है। उधर, सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने कहा कि रेल मंत्रालय लंबी दूरी की टिकटें यूटीएस से जारी करनेे की तैयारी में है, जिसके लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। 38 ट्रेनों में तीन-तीन अनरिजर्व बोगियां लगाने का प्रस्‍ताव है।

Also read: Gold-Silver Price Today: गिर गया सोना का भाव तो महंगा हुई चांदी जानिये क्या है गोल्ड-सिल्वर की 10 ग्राम की कीमत

इन ट्रेनों में लंबी दूरी की मिलेगी टिकट

अंबाला मंडल ने कुछ ट्रेनों की सूची तैयार की है, जिसमें सामान्य डिब्बों के लिए यूटीएस काउंटर से टिकट मिल सके। इनमें ट्रेन संख्या 02232/31-चंडीगढ़ से लखनऊ, 04684/83-अमृतसर से लालकुंआ, 04610/09-श्री माता वैष्णो देवी से ऋषिकेश, 04664/63-अमृतसर से देहरादून, 04888/87-बाड़मेर से ऋषिकेश, 04646/45-जम्मूतवी से जैसलमेर, 02528/27-चंडीगढ़ से रामनगर, 05012/11-चंडीगढ़ से लखनऊ, 02238/37-जम्मूतवी से वाराणसी, 04012/11-होशियारपुर से दिल्ली, 04218/17-चंडीगढ़ से प्रयागराज संगम, 04508/07-बठिंडा से ओल्ड दिल्ली, 04666/65-अमृतसर से न्यू दिल्ली, 04078/77-पठानकोट से ओल्ड दिल्ली, 04068/67-अमृतसर से न्यू दिल्ली, 04034/33-कटरा से ओल्ड दिल्ली, 04554/53-दौलतपुर से ओल्ड दिल्ली, 02455/56-दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर, 02471/72-श्रीगंगानगर से ओल्ड दिल्ली शामिल हैं।

Also read: Vande Bharat Express : भागलपुर – हावड़ा के बीच चलाई जायेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, बचेंगे समय मिलेगी लग्जरी सुविधा, जानिये….

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...