aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 32 3

आईपीएल (Indian Premier League) और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से जुड़ी सबसे बड़ी खबर आ गई है. खबर आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन पॉलिसी की है. इस टी20 लीग की दो नई टीमें 25 अक्टूबर को सामने आ सकती है. इससे पहले आईपीएल 2022 से जुड़ी रिटेंशन पॉलिसी (IPL Retention Policy) सामने आ रही है. संभावना है कि मौजूदा आठ फ्रेंचाइजी को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी. इसके साथ ही यह साफ हो गया है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अगले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के लिए ही खेलते नजर आएंगे |

csk के अधिकारियों से लेकर मालिक तक इस बात को साफ करते रहे हैं कि वे हरहाल में महेंद्र सिंह धोनी को अपनी टीम के साथ बनाए रखेंगे. पिछले दिनों एन. श्रीनिवासन ने कहा था कि सीएसके (CSK) का मतलब एमएस धोनी और धोनी का मतलब सीएसके. वहीं एक अधिकारी ने कहा था कि अगर एक खिलाड़ी को भी रिटेन करने की सुविधा मिलेगी तो उनकी फ्रेंचाइजी एमएस धोनी को ही रिटेन करेगी |

सीएसके लिए रिटेन करने वाले 4 खिलाड़ी चुनना शायद ज्यादा मुश्किल नहीं है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों को ऐसा करने में मुश्किल आ सकती है. दिल्ली में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, आवेश खान, अक्षर पटेल जैसे भारतीय खिलाड़ी हैं. दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्किया हैं. दिल्ली को इनमें से 4 खिलाड़ी चुनने होंगे. मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और हार्दिक पंड्या को चुन सकती है.

अभी आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी के पास अधिकतम 90 करोड़ रुपए का पर्स होता है. यानी कोई भी फ्रेंचाइजी अपनी टीम बनाने के लिए अधिकतम 90 करोड़ रुपए खिलाड़ियों पर खर्च कर सकती है. आईपीएल 2022 में यह रकम 90 करोड़ से बढ़कर 95 करोड़ या 100 करोड़ रुपए की जा सकती है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...