aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 27 3

बिहार के लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड की 22 वर्षीय उम्मीदवार खुशबू कुमारी बिहार के लखीसराय जिले की सबसे कम उम्र की जिला परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई हैं। उन्होंने बिहार के लखीसराय जिले के पंचायत चुनाव में 11 हजार मतों से जीत दर्ज की है। मात्र 22 साल की बिहार की बेटी खुशबू रामगढ़ चौके के नोनगढ़ गांव की रहने वाली है। वो अभी वर्तमान में बिहार के लोहंडा कॉलेज में स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा हैं और दिसंबर माह में बिहार के लखीसराय जिले के बेटी खुशबू की शादी होने वाली है। बिहार पंचायत चुनाव में जीत के उपरांत नवनिर्वाचित जिप सदस्य ने जनता को विजय दिलाने के श्रेय दिया। बिहार के बेटी खुशबू का कहना है की हम आज इस मुकाम तक आये है तो सिर्फ और सिर्फ जनता की मेहरवानी है |

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

बिहार की बेटी खुशबू का कहना है कि दिसंबर महीने में उसकी शादी तय है, होने वाले ससुर बैंक प्रबंधक के पद से रिटायर हुए हैं। ससुर के इच्छा पर ही खुशबू बिहार पंचायत चुनाव में जिला परिषद का चुनाव लड़ी और सीट पर कब्जा जमाई। बिहार की लखीसराय के रहने वाली खुशबु बिहार के जमुई जिले के लोहण्डा स्थित श्रीएसके कॉलेज,बिहार में बीए पार्ट थर्ड वर्ष की विद्यार्थी है। उसने जीत बाद एसडीएम संजय कुमार से प्रमाण पत्र लेने के बाद बिहार की बेटी खुशबू ने बोली कि मैं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक बनाने के लिए सभी आवश्यक कार्य करूंगी। मेरा मकसद बिहार के बेटियों को सशक्त बनाने के कार्य को करना है। कहा कि उसकी उम्र अभी मात्र 21 वर्ष है। लेकिन बिहार के लखीसराय जिला के अब तक के आए परिणाम में सबसे कम उम्र की जिला पार्षद बनने का गौरव बिहार के बेटी खुशबू को प्राप्त हुआ है।

वही खुशबू के पिता सुभाष रजक रामगढ़ चौक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तेतरहट,लखीसराय,(बिहार) में शिक्षक के पद पर कार्य कर रहे हैं। वहीं खुशबू की जहां शादी तय है वहां भी राजनीति से कोई ताल्लुक नहीं रखते है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...