aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 3 4

नया गैस सिलेंडर का कनेक्शन लेने के महीनों गैस एजेंसिया का चक्कर लगाना पड़ता है। एजेंसी के अधिकारियों को मिन्नतें करनी पड़ती है। लेकिन अब वह जमाना खत्म होने जा रहा है। अब सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर ही आपको एलपीजी गैस का कनेक्शन ले सकते हैं। इंडेन (Indane) के मुताबिक, जिस ग्राहक के पास आधार कार्ड (Aaadhaar Card) है वो उसे दिखाकर तुरंत एलीपीजी गैस कनेक्शन (LPG connection) ले सकता है. इसमें खास बात यह है कि आपको गैस कनेक्शन लेने के लिए केवल आधार कार्ड (Aadhaar Card) की ही जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा कोई भी डिटेल या अलग से किसी डॉक्यूमेंट को दिखाने की कोई जरूरत नहीं है |

Also read: MEMU Train News : भीषण गर्मी के बीच रेलवे चलाने जा रही है स्पेशल ट्रेन इन दो बड़े स्टेशनों के बीच दौड़ेगी ट्रेन, जाने…

आधार कार्ड दिखाकर आप ऐसे ले सकते हैं गैस कनेक्शन

इंडेन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर लिखा है कि क्या आपको नया गैस कनेक्शन लेना है, तो अब आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड दिखाना है और एलपीजी गैस कनेक्शन मिल जाएगा। इसके अलावा आप सब्सिडाइज्ड कनेक्शन में भी इसको बदलवा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक एड्रेस प्रूफ देना होगा।

Also read: जाना चाहते है मुंबई तो जान लीजिये यह खबर रेलवे ने कर दिया वादा एलान चलाने जा रही है 8 विशेष ट्रेन, जानिये रूट और टाइमिंग

जानें- कैसे पायें नया LPG Connection?

  • कनेक्शन लेने के लिए सबसे पहले नजदीकी Gas Agency में जाएं.
  • अब आप LPG Connection का फॉर्म भरें.
  • उसमें Aadhaar की डिटेल भरें और फॉर्म के साथ आधार की एक कॉपी अटेच कर दें.
  • फॉर्म में अपने घर के पते के बारे में सेल्फ डिक्लेरेशन करें.
  • इसमें बताना होता है कि आप कहां रहते हैं और घर का नंबर क्या है?
  • इसके साथ ही आपको तुरंत LPG Connection दे दिया जाएगा.
  • हालांकि इस कनेक्शन के साथ आपको सरकारी Subsidy का फायदा नहीं मिलेगा.
  • आपको Cylinder की पूरी कीमतें चुकानी होंगी.
  • जब आपका Address proof बन जाए तब उसे गैस एजेंसी में जमा करें.
  • यह प्रूफ पक्का होगा इसलिए Gas Agency इसे वैलिड डॉक्यूमेंट्स के तौर पर आपके कनेक्शन में दर्ज कर लेगी.
  • इसी के साथ आपके गैर-सब्सिडी कनेक्शन को सब्सिडी कनेक्शन में बदल दिया जाएगा.
  • हालांकि सिलेंडर लेते वक्त आपको पूरे पैसे जमा कराने होंगे.
  • लेकिन बाद में सरकार की तरफ से आपके बैंक खाते में सब्सिडी जमा कर दी जाएगी.

Also read: प्यार में नहीं मायने रखता जात-पात और काला गोरा ”सात समंदर पार” से भारत में ब्याह ले आया दुल्हनिया, दुल्हन को खूब पसंद आया भारतीय परंपरा!

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...