पटना के डाकबंग्ला चौक पर भीषण हादसा, लोकनायक भवन में आग, IOCL का ऑफिस जला, करोड़ों का नुकसान : डाकबंगला चाैराहा स्थित लोकनायक भवन के पांचवें फ्लोर पर इंडियन ऑयल के क्षेत्रीय कार्यालय में कंप्यूटर रूम में शाॅर्ट सर्किट से मंगलवार की रात अाग लग गई।

पटना के सभी फायर स्टेशनाें से करीब दाे दर्जन दमकल पहुंचे। हाजीपुर व जहानाबाद से भी दमकलाें काे बुलाया गया। रात करीब 12 बजे लगी अाग काे बुझाने में 10 घंटे लगे। अाईअाेसी सूत्राें के अनुसार, 70 प्रतिशत कंप्यूटर, फर्नीचर, डाॅक्यूमेंटस समेत अन्य सामान जल गए। यहां से सेवा पूरी तरह बंद हाे गई।

अाईअाेसी के दूसरे दफ्तराें में लगे सर्वर से काम लिया गया। कराेड़ाें का नुकसान हुअा है। भवन के ऊपर के तल्ले के दफ्तराें की दीवारें, खिड़कियां के शीशे चटक ग

अवैध वाहनों काे हटाने में लग गया समय
कैंपस में अवैध रूप से वाहन लगे होने से फायरकर्मियाें काे परेशानी हुई। उनके शीशे काे ताेड़ा गया फिर हटाया गया। इसी में करीब दाे घंटे लग गए। उसके बाद दमकल की गाड़ियां परिसर में जा सकीं।

बड़ा हाइड्राेलिक युक्त दमकल भी पहुंचा था पर जगह नहीं रहने की वजह से इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सका। बाद में क्रेन अाैर छाेटे हाइड्राेलिक वाले दमकलाें के सहारे फायरकर्मी पांचवे तल्ले पर चढ़े अाैर फिर अाग बुझाना शुरू किया।
गुरुवार, 15 अप्रैल, 2021

इस भवन का रखरखाख व प्रबंधन डिस्ट्रिक्ट बाेर्ड करता है। मेंटेनेंस के नाम पर हर माह तीन लाख वसूलता है। बावजूद फायर टेंडर का काम नहीं करना कई सवाल खड़े करते हैं।

इस भवन के छठे फ्लाेर पर एचपीसीएल, इफकाे व केंद्रीय भूतल के कार्यालय हैं। जबकि सातवें फ्लाेर पर अार्केलाॅजिकल सर्वे अाॅफ इंडिया के अधीक्षण अभियंता का कार्यालय है। इस दफ्तर में 50 लाख के स्पेक्ट्राेफाेटाेमीटर व 40 लाख के काेराेमैटाेग्राफ को नुकसान पहुंचा है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...