दुनिया का सबसे बड़ा खरगोश यानी डैरियस चोरी हो गया है, जिसको लेकर उसकी मालकिन एनेट एडवर्ड्स बहुत परेशान हैं. इतनी परेशान कि उन्होंने डैरियस को घर पहुंचाने वाले को करीब 1.03 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. डैरियस के चोरी होने की जानकारी ट्विटर पर देत हुए एनेट ने लिखा, ”डैरियस काफी बुजुर्ग है. अब वह ब्रीडिंग नहीं कर सकता.

इसलिए, कृपया जो भी उसे ले गया है वह उसे वापस कर जाए.” और उसने जो उसको खरगोश ढूंढ कर देगा उसको वह ₹100000 देगी या खबर सोशल मीडिया पर चारों तरफ बहुत वायरल हो रहा है |

4 फीट, 4 इंच बड़े डैरियस का नाम गिनीज रिकॉर्ड में दर्ज है. चोरी होने से पहले वो एनेट के साथ वर्सेस्‍टरशायर के स्‍टूलटन में रहता था. वह कई टीवी शो और अन्‍य आयोजनों में देखा जा चुका है.

वहीं उसकी मालकिन एनेट एक पूर्व मॉडल हैं और कई साल से डैरियस की देखभाल करती आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस डैरियस को खोजने में लगी हुई. उम्मीद है पुलिस को जल्द सफलता मिलेगी और डैरियस सही सलामत वापस लौटेगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...