aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 53 1

बिहार के राजधानी पटना मीठापुर बस स्टैंड को 31 जुलाई 2021 से हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। अब सभी बसें बैरिया में निर्मित पाटलिपुत्र,बिहार बस टर्मिनल से खुलेगी। 1अगस्त 2021 को कई सारी बसें नए बस स्टैंड से खुली है। यह नया बस स्टैंड बिहार के राजधानी पटना से बाहर पटना-गया रोड मे है जिससे बिहार के लोगों को बस पकड़ने और फिर बस स्टैंड में उतरे हुए लोगों को शहर आने में काफी दिक्कत हो रही है।

ऐसे में शहर(पटना) आने जाने के लिए प्रीपेड ऑटो सर्विस सेवा शुरू की गई है तथा इसके अलावा सिटी बस सर्विस भी दी गई है। नया बस स्टैंड दूर होने के कारण इन सब का किराया अभी काफी बढ़ा हुआ है इसलिए हम आपको पटना के इस नए बस स्टैंड से आने जाने के लिए किराया से अवगत करा देते हैं।

  • अनीसाबाद -200-30
  • फूलवारी शरीफ -250-40
  • दानापुर स्टेशन -350-50
  • बोरिंग रोड, पानी टंकी -275-45
  • राजीव नगर पाटलिपुत्रा -300-45
  • कुर्जी -300-50
  • संत माइकल दीघा -350-60
  • राजापुर पूल -275-50
  • इनकम टैक्स -250
  • राजेंद्र नगर टर्मिनल -175-25
  • कंकरबाग ऑटो स्टैंड -175

विदित हो की जिला प्रशासन द्वारा बिहार के राजधानी मीठापुर बस स्टैंड,पटना को बंद करने का ऐलान किया गया था और सभी बस मालिकों एवं चालकों से इस आदेश का पालन अविलम्ब प्रभावी रूप से करने का निर्देश दिया गया है। आदेश पालन ना करने की स्तिथि में भारतीय दंड संहिता १३३ के अनुसार उचित कार्यवाही की जाएगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...