aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 40 2

बिहार : लोग सही कहते है जब ऊपर वाला देता है तो छपर फार के देता है ऐसे ही हम बात करने जा रहे है बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले प्लंबर मिस्त्री के बारे में जिन्होंने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म ने बिहार के एक प्लंबर मिस्त्री की किस्मत बदलकर रख दी है। वह रातोंरात करोड़पति बन गया है। दरअसल, बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी प्रखंड क्षेत्र में रहने वाले बिहार के प्लंबर मिस्त्री बबलू मंडल मोबाइल पर आईपीएल से जुड़ा ड्रीम इलेवन खेल खेला करते थे। इसी खेल ने उन्हें एक करोड़ रुपए का मालिक बना दिया है। बिहार के कटिहार के रहने वाले बबलू के करोड़पति बनने से उनका परिवार बहुत खुश है। वहीं उन्हें बधाई देने वाले लोगों का भीड़ लग गया है।

Plumber from Katihar became millionaire by dream 11 IPL team bramk - IPL का  गेम खेलकर करोड़पति बना बिहार का ये प्लंबर, 59 रुपए लगाकर जीते 1 करोड़ –  News18 Hindi

इसके साले ने बताये थे इस गेम के बारे में

बिहार के कटिहार जिले के केवाला पंचायत के हंसवर निवासी बबलू मंडल के मोबाइल पर जैसे ही एक करोड़ रुपये जीतने का मैसेज आया उनके घर की खुशी की लहर दौड़ गयी। बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले बबलू बताते है की उनके साले ने उनके मोबाइल पर ड्रीम इलेवन नाम का एप अपलोड किया था। साथ ही खेलने से संबंधित जानकारी दी थी। बिःर के कटिहार जिले के बबलू वे पिछले दस दिनों से ड्रीम इलेवन खेल रहे थे। दो दिन पहले ड्रीम इलेवन में विजयी होने की सूचना मिली तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। और उनके परिवार में अभी सारे लोग खुश है | वही बबलू को ड्रीम ११ की तरफ से आधिकारिक कॉल भी आये है उन्हें बताया गया है की उनकी राशी जल्द ही उनके दिए गए खाते पर भेज दी जायेगी |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...