aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 21 2

राहत की खबर है। रसोई का सब्जियों ने बजट बिगाड़ दिया था। हालांकि अब रेट में कमी आई है। रविवार को मंडी में सब्जियों की आवक अधिक होने के कारण सब्जियों के दाम में सौ से दो सौ रुपये क्विंटल की कमी हुई। हालांकि आलू और प्याज के रेट स्थिर हैं। दशहरा पर्व के कारण दो-तीन दिनों तक मुंडेरा मंडी में सब्जियों की आवक कम हो गई थी। इसकी वजह से सब्जियों के रेट बढ़ गए थे। नवरात्र, दशहरा और दुर्गा पूजा का त्योहार समाप्त होने पर रविवार को सब्जियों की आवक करीब डेढ़-दो गुना तक अधिक हो गई।

Also read: बिहार के इन 13 जिला में आंधी तूफ़ान के साथ होने वाली है मुसलाधार बारिश मौसम विभाग ने कारी किया येलो अलर्ट!

सब्जियों के फुटकर रेट में भी होगी कमी

सब्जियों की आवक ज्यादा होने के कारण टमाटर, भिंडी, करैला, नेनुआ, अरुवी, लौकी, कद्दू, पालक, गोभी समेत अन्य सब्जियों की कीमतों में एक से दो रुपये किलो की कमी हुई। इससे फुटकर रेट में भी कमी होने के आसार हैं। बता दें शुक्रवार को भी मुंडेरा मंडी में प्याज का थोक रेट 40 रुपये, टमाटर का थोक रेट 50 रुपये, आलू का रेट 15 रुपये किलो, नेनुआ और करैला का दाम 20 रुपये किलो, भिंडी का रेट 15-16 रुपये किलो, खीरा 15 रुपये और गाजर 60 रुपये किलो था। उसके तीन दिन पहले यानी मंगलवार को गोला आलू का दाम 10 रुपये, जी-फोर आलू की कीमत 17 रुपये, टमाटर का रेट 35 से 40 रुपये किलो था।

Also read: बिहार में तपती गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज होगी मुसलाधार बारिश, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, जानिये…

सब्जियों के पिछले सप्‍ताह ये थे रेट

पिछले सप्ताह में प्याज का दाम 25 से 30 रुपये किलो, कद्दू, नेनुआ, लौकी की कीमतें 10 से लेकर 12-13 रुपये किलो हो गई थी। वहीं, फुटकर में टमाटर 60 रुपये, भिंडी 30 रुपये, नेनुआ 30 रुपये, बैगन 30 से 40 रुपये, अरुवी 20 रुपये, लौकी 10 से 20, आलू 20 रुपये किलो बिक रही है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...