aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 14 2

पिछले गुरूवार को उत्तरप्रदेश के कानपूर जिले के टुंडला रेलखंड के अम्बियापुर-रूरा के बीच एक मालगाड़ी के खाली डिब्बे पटरी से उतरने के कारण ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. दो ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों का रूट बदला है. कई ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया गया है तो कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं है | और बता दे की इसके वजह से बिहार के रूट पर चलने वाली ट्रेन को भी असर हुआ है |

Also read: Petrol Disel Price : इन जगहों पर लगातार कम रहे तेल की कीमत, इन शहरों में हो रही महंगा जाने आपके क्षेत्रो में कितनी है भाव…

Prabhatkhabar 2021 10 5a4e3cfa 6058 461e 9561 0087585b6db0 Untitled

इन ट्रेनों के परिचालन को किया गया है रद्द

  • शनिवार को ट्रेन संख्या 04069 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल का परिचालन रद्द कर दिया गया है वहीं रविवार यानी 17 अक्टूबर को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 02549 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा |
  • दिल्ली से पटना आने वाली संपूर्ण क्रांति स्पेशल शनिवार को सुबह 6.40 बजे पटना पहुंचना था लेकिन शाम 6.30 तक भी पटना जंक्शन नहीं पहुंच सकी. बता दें कि कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट चलीं जिसमें नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन संख्या 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल थी जिसने 12.15 बजे के बदले 18.15 बजे प्रस्थान किया |
  • ट्रेन संख्या 02398 नई दिल्ली-गया स्पेशल दोपहर 12.50 बजे के बदले शाम 8.50 बजे पहुंची. ऐसे ही गाड़ी संख्या 02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल, गाड़ी संख्या 02368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल दोपहर 1.15 बजे के बदले पुनर्निर्धारित समय शाम 7.15 बजे खुली.

Also read: बड़ी खबर : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी दुसरे मार्ग से बदल गया रूट, एक ट्रेन भी रद्द जानिये वजह…

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...