aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 79 1

चेतन शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) की चयन समिति आगामी टी-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में एक तेज गेंदबाज को शामिल करने पर चर्चा कर सकती है क्योंकि आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आइपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी नहीं की। शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की टीम में एंट्री होने के बाद यह बात काफी हद तक साफ हो गई है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टी20 विश्व कप में गेंदबाजी नहीं करेंगे. वो टूर्नामेंट में बतौर बल्लेबाज ही खेलेंगे |

दरअसल, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने 2 दिन पहले ही मुंबई इंडियंस से हार्दिक की फिटनेस रिपोर्ट ली थी. इसके फौरन बाद टीम ने बोर्ड को यह जानकारी दी थी कि पंड्या के विश्व कप में गेंदबाजी करने के लिए फिट होने की संभावना नहीं है. मेडिकल टीम की इस पुष्टि ने ही बीसीसीआई को टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में बदलाव के लिए मजबूर किया |

इनसाइडस्पोर्ट को बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों में से एक ने इस बात की पुष्टि की है. इस अधिकारी ने बताया कि यह साफ है कि हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं. वो विश्व कप में बतौर बल्लेबाज खेलेंगे. टूर्नामेंट आगे बढ़ने पर अगर वो पूरी तरह रिकवर हो गए तो गेंदबाजी कर सकते हैं. लेकिन फिलहाल, उनका गेंदबाजी करना संभव नहीं. हमें अक्षर पटेल (Axar Patel) के लिए खेद है. लेकिन संतुलित टीम के लिए अक्षर को शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के लिए रास्ता बनाना पड़ा |

दो साल पहले पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर का शिकार होने वाले हार्दिक ने सर्जरी से वापसी के बाद ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। यह देखना होगा कि क्या विश्व कप में वह गेंदबाजी करेंगे या सिर्फ बल्लेबाजी पर ध्यान देंगे।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...