बिहार में वर्तमान में पंचायत चुनाव जारी है. ऐसे में लोग गांव में सरकार बनाने के लिए मतदान कर रहे हैं. लेकिन चुनाव के दौरान कई तरह की घटनाएं सामने आ रही है. जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. कई जगहों पर तो चुनाव हारने के बाद गांव के लोगों को घऱ से बाहर निकलने पर गो-ली मारने की धमकी भी गई है, ऐसे में एक ऐसा भी वार्ड है जहां वार्ड सदस्य चुनाव हार गया तो उसने पानी का सप्लाई ही बंद कर दिया है |

चुनाव में शिकस्त खाने के बाद वार्ड सदस्य ने पूरे गांव में पानी के सप्लाई को बंद कर दिया है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. घटना नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड अंतर्गत नावाडीह पंचायत का है. यहां वार्ड संख्या तीन से चुनाव हारने के बाद वार्ड सदस्य विनिता देवी ने सरकारी नल जल योजना की सेवा को ठप कर दिया है |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

ग्रामीणों ने बताया कि नावाडीह पंचायत के वार्ड संख्या तीन से 2016 के पंचायत चुनाव में विनिता देवी वार्ड सदस्य पद पर निर्वाचित हुई थी. सरकारी स्तर से पंचायत में नल जल योजना से कराए गए बोरिंग और मिनी जलापूर्ति केन्द्र उन्हीं की देखरेख में लगाया गया. तब वार्ड के लोगों को पानी निर्वाध ढंग से उनके द्वारा मुहैया कराया जा रहा था |

चुनाव हारने के बाद इनसे सदमा बरदास्त नही हुआ और जिसके खीस में वो उस सरकारी जल आपूर्ति केंद्र से मिल रहे पानी का कनेक्सन सारे ग्राम वाशी से कट दिया |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...