aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 7 1

 बिहार के क्रिकेट के हीरो कहे जाने वाले इशान किशन बहुत लम्बे समय से अपने खराब फॉर्म को लेकर चर्चा में चल रहे थे | इशान किशन ने अपने आलोचकों को दिया करारा जवाब अपने बल्ले से दे डाला है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में किशन ने 16 गेंदों पर पचास ठोक कर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने 32 गेंदों पर 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। ऐसा करने वाले वो बिहार के पहले क्रिकेटर बन गए है |

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

अभी चल रहे आईपीएल में पूरा बिहार ही नही बल्कि प्रे विशव की निगाहे अटकी रहती है | शुक्रवार को 55वां मुकाबला सुनरीज़र्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच खेला गया. इस मैच में मुम्बई की टीम पहले बबल्लेबाजी के लिए उतरी. बिहार के लाल ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इस मैच में फिर से अपनी आतिशी पारी से फैंस का दिल जीत लिया है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए मनीष पांडे (Manish Pandey) को फिल्डिंग करने का न्योता दिया था. हिटमैन के लिए यह फैसला सही साबित हुआ और सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में ही तहलका मचा दिया | हैदराबाद के सामने मुंबई ने 9 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए 236 रन का लक्ष्य रखा है | जिसमे पुरे टीम के तरफ से सबसे बड़ा स्कोर बिहार के लाल इशान किशन ने बनाया था |

ishan kishan fastest fifty in ipl 1633704149

देखिये बिहार के शेर इशान के नाम रिकॉर्ड :

  • इशान किशन आईपीएल में 20 गेंदों के अंदर दूसरी फिफ्टी लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ये कारनामा कर चुके हैं। लेकिन वो ऐसा करने वाले पहले बिहारी बन चुके है |
  • मुंबई इंडियंस की तरफ से पॉवरप्ले में अर्धशतक जड़ने वाले भी तीसरे बल्लेबाज किशन बन गए हैं। उनसे पहले लेंडल सिमंस और सनथ जयसूर्या भी ऐसा कर चुके हैं।
  • सलामी बल्लेबाज द्वारा किसी आईपीएल की 75 रनों से ज्यादा की पारी में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट के मामले में भी इशान किशन दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 263 का रहा। उनसे ऊपर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 265 के स्ट्राइक रेट से पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 175 रनों की पारी खेली थी।

फैंस भी उनकी इस पारी को देख खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाए . लेकिन, इस बात का अफसोस है कि, उन्होंने इस फॉर्म में आते-आते काफी देर कर दी. उन्होंने इस मैच में सिर्फ 32 गेंद में 84 रन की तूफानी पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी इस मैच 40 गेंद में 82 रन बनाकर छाए हुए हैं | अब लोग आस लगा रहे है की बिहार के हीरो अपना दम t20 वर्ल्ड कप में दिखलायेगा |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...