50 3

बिहार की मिट्टी दाना चारा पानी और पशुओं के खून में 50 से 60 % तक की कमी पाई गई है | भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कृषि वैज्ञानिकों ने 5 साल तक 19 जिलों की मिट्टी पानी, चारा, दाना और पशुओं के खून पर खून के शोध करने के बाद यह निष्कर्ष निकला | अब कृषि वैज्ञानिको ने क्षेत्र विशेष खनिज-लवन बनाया है | इस दाना और चारे से पशुओ की सेहत सुधरेगी | पशु पोषण के बड़े बड़े वैज्ञनिको ने बताये है की शोध में पाया गया की इन खनिज लवणों की कमी के चलते पशुओ की सेहत लगातार ख़राब हो रही है |

जिनका फास्फोरस किसी भी जीव के विकास में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है इसकी कमी से पशुओं में कई तरह के रोग हो रही है और ठीक से उनका विकास नहीं हो पाता है | वही मैगनिज्म पशुओं के प्रजनन के लिए बहुत जरूरी होता है मैगनिज्म की कमी से गाय और भैंस के प्रजनन में समस्या आती है | यह रिसर्च गाय और भैंस का खून को लेकर किया गया था | 4 वैज्ञानिक की टीम कैल्शियम फॉस्फोरस मैग्नीशियम सोडियम पोटेशियम जिंक कॉपर आयरन मैन सल्फर और कोबाल्ट का खास मिश्रण बनाया है |

बिहार के इन जिलों के पशुओं के लिए बना है खास मिनरल मिक्चर :पटना,

  • बक्सर,
  • भोजपुर,
  • पूर्वी चंपारण,
  • मुजफ्फरपुर,
  • दरभंगा,
  • पूर्णिया,
  • सहरसा,
  • गया,
  • नवादा,
  • वैशाली
  • समस्तीपुर
  • बेगूसराय,
  • औरंगाबाद |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...