पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक सुझाव दिया है. उन्होंने कहा है कि विराट कोहली बाबर आजम से तकनीक सीख सकते हैं |
उन्होंने कहा है कि विराट कोहली बाबर आजम (Babar Azam) से तकनीक सीख सकते हैं. आकिब जावेद ने पाकिस्तान के लिए 163 वनडे और 22 टेस्ट खेले हैं.
जावेद का कहना है कि एक जगह है, जहां कोहली कमजोर हैं, जबकि बाबर की बल्लेबाजी में कोई जगह ऐसी नहीं है. विराट कोहली और बाबर आजम को पिछले काफी वक्त से तुलना चलती आ रही है.
यदि गेंद स्विंग होती है तो वह जेम्स एंडरसन के खिलाफ ऑफ स्टंप पर ट्रेप हो जाते हैं. अगर आप बाबर आजम को देखें तो उनका कोई कमजोर एरिया दिखाई देगा. सचिन तेंदुलकर की तरह ही उनका कोई कमजोर एरिया नहीं है.” ऐसे में जावेद ने बाबर से फिटनेस रूटीन को फॉलो करने के लिए कहा है.
भारतीय कप्तान विश्व क्रिकेट के सबसे फिट खिलाड़ी हैं. 2017 में भारत ने यो यो टेस्ट शुरू किया था, तब से फिटनेस को लेकर भारतीय टीम काफी ज्यादा सतर्क हो गई है.
पाकिस्तान प्रबंधन के भी फिटनेस के अपने मानदंड हैं. जावेद ने कहा, ”बाबर तकनीकी रूप से अधिक सुरक्षित है, यदि वह कोहली की फिटनेस को फॉलो करते हैं तो बेहतर खिलाड़ी बन सकते हैं.