aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 44 1

हमारे देश भारत में यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है और तार्किक सख्ती की तो बहुत ही ज्यादा l परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए परीक्षार्थियों का प्रेजेंस ऑफ माइंड का होना बहुत जरूरी है l तो चलिए आज हम आपके सामने कुछ ऐसे सवाल आपको रख रहे हैं जिन्हें जिनके जवाब आप ही शायद ना जानते हो लेकिन आपके लिए भी यह जानना जरूरी है

सवाल– किसी भी पेड़ पर लगने वाला सबसे बड़ा फल कौन सा होता है
जवाब- पेड़ पर लगने वाला सबसे बड़ा पेड़ कटहल का होता है।

सवाल : किस देश के सात नाम हैं?
जवाब : भारत, इंडिया, हिंदुस्तान, आर्यावर्त, जंबूद्वीप, भारतखण्ड, हिन्द हालांकि ये भारत के ऐतिहासिक और धार्मिक नाम हैं। आधिकारिक नाम नहीं हैं।

सवाल : केले के फल में बीज नही होता है,तो उसका पेड़ कैसे उग जाता है?
जवाब : केले के बीज केले के पौधे के नीचे होते हैं। एक केले के पौधे में 3 से 5 बीज निकलते हैं।

सवाल : साइकिल में हवा भरने वाले पंप को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?
जवाब : साइकिल में हवा भरने वाले पंप को इंग्लिश में Bicycle air pump कहते हैं।

सवाल : खट्टा शहद किस देश में पाया जाता है?
जवाब : ब्राजील

सवाल: ऐसा कौन-सा अक्षर है, जो अमेरिका के किसी राज्य के नाम में नहीं आता?
जवाब: क्यू (Q)

सवाल: किस जगह कबूतरों को दाना खिलाना गैर कानूनी है?
जवाब: सैन फ्रांसिस्को

सवाल: जहांगीर के काल में मुगल दरबार में आने वाला पहला अंग्रेज कौन था?
जवाब: कैप्टन विलियम हॉकिंस

सवाल– वो कौन सा पेड़ है जिस पर चढ़ा नहीं जा सकता है
जवाब- केले के पेड़ में चढ़ा नहीं जा सकता है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...