बॉलीवुड में अपनी अलग नाम और पहचान बनाने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की दीवानी पूरी दुनिया है | इतना ही नहीं वह अपने नाम मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकी बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और फेमस एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अपने फिल्मी करियर के दौरान बॉलीवुड के लगभग सभी मशहूर अभिनेताओं के साथ फिल्में की हैं| यही कारण रहा के ऐश्वर्या राय का नाम असल जिंदगी में भी कई अभिनेताओं संग जोड़ा गया है | जिनमें बॉलीवुड के बड़े बड़े हस्ती के नाम शामिल है जैसे दबंग खान के नाम से जाने वाले सलमान खान का भी नाम है लेकिन इनका रिश्ता शादी तक नहीं गया था |

Aishwarya Rai Bachchan Lookalike Manasi Naik See Viral Pictures

दरअसल असल जिंदगी में साल 2007 की 20 अप्रैल की तारीख को ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने एक दूसरे संग शादी रचाई थी | और अगर आज की कहे तो इन दोनों सितारों की शादी को तकरीबन 14 साल पूरे हो चुके हैं| बात करें अगर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी की तो इस खबर के बाद कई लोगों को ऐसा लगा था के ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन की दौलत और शोहरत को देखते हुए उनके साथ शादी रचाई थी | बता दे की ये अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है | और इनकी फेन following भी कम नहीं है |

aishwarya rai bachchan lookalike: movie actress aishwarya rai bachchan  lookalike meet marathi actress and tiktok star manasi naik | Navbharat  Times Photogallery

अभिषेक बच्चन भी इस शादी से काफी खुश थे और इन दोनों ने अपनी अपनी मर्जी से शादी की थी| जानकारी के लिए बता दें उम्र में ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन से लगभग 3 साल बड़ी हैं बावजूद इसके आज भी इन दोनों के रिश्ते पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिलता है और इन दोनों की गिनती आज बॉलीवुड के कुछ सबसे प्यारे और स्ट्रांग कपल्स में की जाती है| जब अभिषेक बच्चन से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि आप ऐश्वर्या राय से शादी करने से खुश है | तो उन्होंने जवाब दिया हां मै बिलकुल खुश हू | ऐश्वर्या में वो सब गुण है जिसकी मुझे जरूरत है | वह एक अच्छी इंसान के साथ साथ नेक दिल इंसान भी है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...