aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 19

हमारे देश में हर साल आईएएस की परीक्षा कंडक्ट करायी जाती है और ये परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए कड़ी मेहनत और अच्छी नॉलेज की जरूत पड़ती है और ये परीक्षा तीन  चरणों में करायी जाती है जिसमे से दो लिखती परीक्षा होती है और तीसरे राउंड में इंटरव्यू होता है |बता दे संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंटरव्यू में बहुत से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो की बेहद ही अजीबोगरीब होते है और इनका जवाब देना अच्छे अच्छे मेधावी छात्रों के लिए भी मुश्किल सा हो जाता है.

और इस इंटरव्यू के द्वारा ही उम्‍मीदवारों को अपने ज्ञान का परिचय देना होता है और आज हम आपके लिए आईएएस इंटरव्यू के ही कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आये है जो की पिछले कुछ वर्षों में आईएएस इंटरव्यू में उम्मीदवार से पूछे गये है तो आइये जानते है.

सवाल: उस चीज का नाम बताएं जिसे आग से जलाया नहीं जा सकता पानी से भिगाया नहीं जा सकता मौत उसे मार नहीं सकती और शस्‍त्र उसे काट नहीं सकता?

जवाब : परछाई

सबाल :- बिहार के प्रथम मुस्लिम मुख्यमंत्री नाम क्या था ?
जबाब -अब्दुल गफूर खान बिहार राज्य के पहले मुस्लिम मुख्यमंत्री बने थे।

सबाल :- किसके जन्म दिवस को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप मनाते हैं?
जबाब -महात्मा गांधीजी के जन्म दिवस को ही हम सब अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप मनाते हैं।

सबाल :-  किस गवर्नर जनरल ने इनाम कमीशन की स्थापना की थी ?
जबाब -लॉर्ड डलहौजी ने।

सवाल– क्या करेंगी अगर किसा सुबह उठकर आपको अचानक पता लगे कि आप प्रेग्नेंट हैं?
जवाब- मैं काफी खुश होऊंगी और अपने पति के साथ इस खुशखबरी को शेयर करूंगी।

सवाल– कोई आदमी आठ दिन बिना सोए कैसे रह सकता है?
जवाब- वो रात में सोता है।

सवाल– अगर आठ लोग मिलकर एक दीवार 10 घंटे में बनाते हैं तो 4 लोग वही दीवार बनाने में कितना समय लेंगे?
जवाब- कोई समय नहीं लगेगा, वो दीवार पहले ही बन चुकी है।

सवाल– एक बिल्ली के तीन बच्चे थे जिनके नाम जनवरी, फरवरी और मई था. मां का नाम ‘क्या’ था।
जवाब- ‘क्या’ ही मां का नाम है।

सवाल – राजेश अपने आगे बैठी हुई महिला को बताता है, कि वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है। तो उस महिला का राजेश से क्या सम्बंध है?
जवाब – बहन

सवाल – किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब -हिप्पो

सवाल- लड़कियों की शर्ट में जेब क्यों नहीं होती?

जवाब-  लड़कियों के शर्ट में जेब न होने  का कारण है उनकी सुन्दरता और  यदि लड़कियों की शर्ट में जेब होगी तो उसमें कुछ ना कुछ जरूर  रख लेंगी जिससे उनकी सुंदरता में कमी आ जाएगी ,इसलिए लड़कियों की शर्ट में जेब नहीं होती है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...