aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 7

बिहार में अभी ठंड का महीना आने में काफी दिन बांकी है। लेकिन पूर्व मध्य रेलवे को अभी से ही ठंड व कोहरे का अहसास होने लगी है। जिसके कारण पूर्व मध्य रेलवे ने संभावित कोहरे के मद्देनजर फिलहाल 26 ट्रेनों को रद्द किया है। इसको लेकर ईसीआर के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक ने भी सूची जारी कर दी है। बताया जा रहा है की इसमें समस्तीपुर रेल मंडल की प्रमुख ट्रेनों में वैशाली सुपरफास्ट, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेन को शामिल किया गया है। उक्त ट्रेन एक दिसंबर से 28 फरवरी के बीच विभिन्न तिथियों को रद्द किया गया है।

ईसीआर के द्वारा जारी सूची के अनुसार समस्तीपुर रेल मंडल के ट्रेन संख्या 02561 जयनगर नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को दो, नौ, 16, 23 व 30 दिसंबर को रद्द किया गया है। इसी प्रकार जनवरी 2022 में छह, 13, 20 व 27 तथा फरवरी में तीन, दस, 17 व 24 फरवरी को रद्द किया गया है। जबकि ट्रेन संख्या 02562 नई दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी को भी तीन, दस, 17, 24 व 31 दिसंबर को रद्द किया गया है। इसी प्रकार वर्ष 2022 में सात, 14, 21 व 28 जनवरी एवं चार, 11, 18 व 25 फरवरी को भी रद्द किया गया है। जबकि ट्रेन संख्या 02553 सहरसा नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट सात, 14, 21 व 28 दिसंबर को रद्द किया गया है। इसी प्रकार वर्ष 2022 में चार, 11, 18 व 25 जनवरी एवं एक, आठ, 15 व 22 फरवरी को भी रद्द किया गया है। जबकि ट्रेन संख्या 02554 नई दिल्ली सहरसा को एक, आठ, 15, 22,व 29 दिसंबर को रद्द किया गया है। जबकि वर्ष 2022 में पांच, 12, 19 एवं 26 जनवरी तथा दो, नौ, 16 व 23 फरवरी को रद्द किया गया है।

मुजफ्फरपुर से सप्तक्रांति भी रद्द:

ट्रेन संख्या 02557 मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनल एक, आठ, 15, 22 व 29 दिसंबर को रद्द रहेगा। इसी प्रकार वर्ष 2022 में पांच, 12, 19 व 26 जनवरी एवं दो, नौ, 16 व 23 फरवरी को रद्द किया गया है। जबकि ट्रेन ख्ंया 02558 आनंद विहार टर्मिनल मुजफ्फरपुर दो, नौ, 16, 23 व 30 दिसंबर को रद्द किया गया है। इसी प्रकार वर्ष 2022 में छह, 13, 20 व 27 जनवरी एवं तीन, दस, 17, 24 फरवरी को रद्द किया गया है।

रक्सौल से सत्याग्रह एक्सप्रेस भी हुआ रद्द:

ट्रेन संख्या 05273 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल दो, नौ, 16, 23 व 30 दिसंबर को रद्द रहेगा। इसी प्रकार छह, 13, 20 व 27 जनवरी एवं तीन, दस, 17 व 24 फरवरी को रद्द किया गया है। ट्रेन संख्या 05275 आनंद विहार टर्मिनल रक्सौल एक्सप्रेस को तीन, दस, 17, 24 व 31 दिसंबर को रद्द किया गया है। इसी प्रकार सात, 14, 21 व 28 जनवरी एवं चार, 11, 18 व 25 फरवरी को भी रद्द किया गया है।

बरौनी लखनऊ भी हुआ रद्द:

समस्तीपुर होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 05203 बरौनी लखनऊ को भी सात, 14, 21 व 28 दिसंबर को रद्द किया गया है। इसी प्रकार चार, 11, 18 व 25 जनवरी एवं एक, आठ, 15 व 22 फरवरी को भी रद्द किया गया है। जबकि ट्रेन संख्या 05204 लखनऊ बरौनी को एक, आठ, 15, 22 एवं 29 दिसंबर को रद्द किया गया है। इसी ट्रेन को पांच, 12, 19 व 26 जनवरी एवं दो, नौ, 16 व 23 फरवरी को भी रद्द किया गया है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...