अभी हमारे देश में आईपीएल का त्योहार चल रहा है | जिसमे सारे टीम अपने धमाके दार प्रदर्शन से लोगो को अपनी और आकर्षित करते है वही csk के राजा कहलाने वाला ms धोनी का तो कल अलग ही रूप देखने को मिला बता दे की कल चेन्नई और हैदराबाद के बीच मैच था जिसमे पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाए। रिद्धिमान साहा के बल्ले से सर्वाधिक 44 रन आए। अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद के बल्ले से भी 18-18 रन आए। हर बार की तरह इस बार भी हैदराबाद की टीम बैटिंग में पीछे रही।

आईपीएल के बेहतरीन टीम के लिस्ट में शामिल चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए जोस हेजलवुड ने गेंदबाजी में बेहतरीन काम करते हुए 3 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा ड्वेन ब्रावो ने भी 2 विकेट हासिल किये। जवाबी पारी में खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर से धाकड़ बैटिंग का प्रदर्शन किया।

MS Dhoni's six hits roof vs RCB: CSK captain smashed 111m six at  Chinnaswamy Stadium | WATCH | The SportsRush

उनके बल्ले से 45 रन आए। फाफ डू प्लेसी ने भी 41 रनों की पारी खेली। अंतिम ओवर में महेंद्र सिंह धोनी का छक्का देखने लायक रहा। इस छक्के के साथ ही टीम को जीत मिली और फैन्स की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। और सबसे महत्वपूर्ण बात ये थी की इस मैच को धोनी ने फिनिश किये वो भी अपने लाजवाब छक्के के साथ जिसका तारीफ़ लोग ट्वीटर पर कर रहे है |

https://twitter.com/Vishalzhandle/status/1443630222872485901?s=20

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...